Jain Terapanth News Official Website

उड़ान कार्यशाला का आयोजन : नवरंगपुर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

श्री लक्ष्मीनारायण जी के घर पर अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार नवरंगपुर महिला मंडल द्वारा जनवरी महिने की करणीय कार्यशाला समृद्धि राष्ट्र योजना के अंतर्गत उड़ान सुनहरा भविष्य एक कदम स्वावलंबन की ओर में टिप्स और ट्रिक के साथ केक और कुकीज बताया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र से की गई। अध्यक्ष बॉबी जैन ने सभी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। बहिन गरिमा सुराणा ने अपने वक्तव्य में कहा कि तेरापंथ महिला मंडल की ओर से एक कदम स्वावलंबन की ओर ऐसी योजना चलाई गई है ताकि हर महिला सशक्त और आत्मनिर्भर बन सके, वैसे तो आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे हैं। लेकिन इसकी जरूरत उन महिलाओं को है जो आज भी पुरुषों पर निर्भर हैं। इसलिए कई ऐसे घरेलू काम है जिन्हें कर करके आत्मनिर्भर बन सकती हैं। जैसे बेकिंग, कुकिंग, टिफिन सेवा, स्टिचिंग, पार्लर ऐसे बहुत सारे काम हैं जो घर से किया जा सकता है। यही हमारे तेरापंथ महिला मंडल की कोशिश है हर महिला आत्मनिर्भर बने। बॉबी जैन और विभा ने मिलकर बेकिंग क्लास लगाया, जिसमें प्रैक्टिकल दिखाया गया मैदे का केक आटे का केक और बटर कुकीज कैसे टिप्स और ट्रिक से एक ही बार में सही मेजरमेंट में, क्लास में बहुत एंजॉय के साथ बहुत कुछ सीखा। अंत में मंत्री रीना जैन ने दोनों बहनों को सीखने की उपलक्ष में आभार व्यक्त किया और बाकी सभी बहनों का आभार वक्त किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स