अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद निर्देशित एक दिन-एक, समय-एक, साथ-एक, संदेश-एक समायिक, विश्व मैत्री के नाम का अयोजान स्थानीय तेरापंथ भवन में किया गया। त्रिपदी वंदना से कार्यक्रम का प्रारम्भ किया गया। अभिनव समायिक में नेपाल स्तरीय जैन स्वेताम्बर सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अशोक कुमार बैद, जैन स्वेताम्बर महासभा के कार्यकारिणी सदस्य श्री निर्मल कुमार सिंघी, जैन स्वेताम्बर सभा के सदस्यों, महिला मंडल सदस्यों सहित तेरापंथ युवक परिषद के सदस्यों की उपस्तिथि रही।
