अभातेयुप के त्रिआयाम सेवा, संस्कार, संगठन उसमें से एक मुख्य आयाम है सेवा के क्षेत्र में नेत्रदान। इसी क्रम में अभातेयुप द्वारा निर्देशित उनकी स्थानीय परिषदों’ द्वारा पूरे भारतवर्ष में नेत्रदान जागरूकता अभियान रैली का आयोजन हो रहा है।
इसी क्रम मे तेरापंथ युवक परिषद, इचलकरंजी द्वारा आयोजित इस नेत्रदान जागरूकता अभियान रैली का आयोजन 02.10.2024, मंगलवार को तेरापंथ भवन से होते हुए मेन रोड गांधी पुतला होते हुए वापस तेरापंथ भवन पहुँची।
शासनश्री साध्वीश्री कंचनप्रभाजी आदि थाना 5 के नमस्कार महामंत्र के उच्चारण और उनके आशीर्वाद उद्बोधन एवं मंगल पाठ के साथ रैली का शुभारंभ हुआ। रैली का मुख्य उद्देश्य जन-जन में नेत्रदान के प्रति जागरूकता फैलाकर दृष्टि विहीन व्यक्तियों को रोशनी पाने’ में सहायक बनने के लिए प्रेरित करना था।
तेयुप इचलकरंजी का ये सौभाग्य रहा कि रास्ते में आर टी ओ ऑफिस के पोलिस ऑफिसर एवम इचलकरंजी अणुव्रत समिति के अध्यक्ष श्रीमान पंकजजी जोगड़ इस पूरी रैली मे युवाओं के साथ चले। साथ ही इस रैली व इस आयाम की सराहना करते हुए सभी को यही प्रेरणा दी कि ज्यादा से ज्यादा इस अभियान से जुड़े व संकल्प पत्र भरे।
तेयुप अध्यक्ष श्री अनिलजी छाजेड़ ने रैली में पधारें हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत व अभिनंदन करते हुए इस नेत्रदान अभियान में ज्यादा से ज्यादा जुड़े ऐसी मंगलकामना की।
युवकों ने इस रैली को सफल बनाने में पोस्टर एवं बैनर, जन जन तक नारे लगाते हुए सभी लोगों को जागरूक किया। साथ ही तेयुप के सभी ऊर्जावान कार्यकर्ताओं की मेहनत भी रंग लाई।
इस रैली में तेयुप उपाध्यक्ष-1, उपाध्यक्ष-2, मंत्री, कोषाध्यक्ष, संगठन मंत्री, पदाधिकारी एवं कार्यसमिति सदस्य व तेयुप के युवा साथियों व समाज के गणमान्य व्यक्तियों की अच्छी संख्या में गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में मंत्री श्री अंकुशजी बाफना ने पधारे हुए सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
लेटेस्ट न्यूज़