Jain Terapanth News Official Website

आचार्य श्री तुलसी का सपना है-ज्ञानशाला : इस्लामपुर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

मुनिश्री आनंद कुमार जी ‘कालू’ सहवर्ती मुनिश्री विकास कुमार जी के पावन सान्निध्य में जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा के तत्वावधान में इस्लामपुर ज्ञानशाला का वार्षिक उत्सव तेरापंथ सभा भवन में बड़े हर्षाेल्लास के साथ आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुनिश्री आनंद कुमार जी ‘कालू’ द्वारा महामंत्रोच्चार के साथ हुआ। तत्पश्चात ज्ञानशाला के ज्ञानार्थियों ने ज्ञानशाला गीत ‘अर्हम अर्हम की वंदना 3’ के साथ मंगलाचरण किया। मुनिश्री विकास कुमार जी ने ‘तुलसी गुरु का सपना है, महाश्रमण का कहना है, ज्ञानशाला में जाना है, अच्छे बच्चे बन्ना है’ बड़ी रोचक कविता की प्रस्तुति देकर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। ज्ञानशाला की प्रशिक्षिकाओं ने अपने स्वर लहरी के साथ श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। समारोह में मुनिश्री श्री आनंद कुमार जी ‘कालू’ ने अपने मंगल पाथेय में ‘हमारे गुरुवार है महाश्रमण भगवान’ गीतिका की प्रस्तुति देते हुए ज्ञानशाला की प्रशिक्षका व ज्ञानशाला के ज्ञानार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ज्ञानशाला आचार्य श्री तुलसी का सपना है, संस्कार निर्माण की प्रयोगशाला है-ज्ञानशाला। बच्चे परिवार, समाज, राष्ट्रीय की अमूल्य धरोहर है। ज्ञानशाला में बच्चों को नैतिक शिक्षा के साथ सद्संस्कारों की शिक्षा दी जाती है। विनम्रता, अनुशासन, मर्यादा, कर्तव्यनिष्ठ के साथ ज्ञानार्थिओं को जागरूक रहने की प्रेरणा दी।
मुनिश्री ने कहा कि ज्ञानशाला की प्रशिक्षिकाओं ने बड़े उत्साह और उमंग के साथ ज्ञानशाला के वार्षिक उत्सव को नया पेगाम दिया है। अभिभावक को विशेष रूप से आह्वान करते हुए कहा कि आप अपने बच्चों को ज्ञानशाला में अधिक से अधिक भेजने का लक्ष्य रखें। मुनिश्री ने बच्चों को बाजारू चीजों का त्याग, मोबाइल को नियमित समय तक प्रयोग करने का संकल्प करवाया एवं इस्लामपुर ज्ञानशाला को अंचल के श्रेष्ठ ज्ञानशाला से संबोधित किया। ज्ञानशाला के बच्चों ने नमस्कार मुद्रा, ज्ञानशाला का महत्व, मर्यादा का महत्व पर सराहनीय प्रस्तुति दी। ज्ञानशाला संयोजिका श्रीमती ज्योति भंडारी ने सभी का ज्ञानशाला वार्षिक उत्सव में स्वागत किया। तेरापंथ सभा अध्यक्ष श्री कन्हैयालाल जी बोथरा, महिला मंडल उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता बैद, तेयुप मंत्री मुदित पींचा, अणुव्रत समिति अध्यक्षा श्रीमती ललिता धाड़ेवा, टाटानगर से स्मागत श्री अशोक जी बोथरा ने अपने भाव व्यक्त किए। कुशल मंच संचालन प्रशिक्षिका श्रीमती मनीषा बोथरा ने किया। मुख्य प्रशिक्षिका श्रीमती ममता बोथरा ने मुनिश्री के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए सभी संचालन करता का आभार व्यक्त किया। सेवा सम्मान के क्रम में सभा द्वारा शिशु संस्कार बोध परीक्षा परिणाम हेतु बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर तेरापंथ सभा, महिला मंडल, युवक परिषद, अणुव्रत समिति, ज्ञानशाला परिवार बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्रावक समाज उपस्थित रहे।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स