Jain Terapanth News Official Website

161वें मर्यादा महोत्सव का आयोजन : फतेहाबाद (हरियाणा)

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

तेरापंथ धर्मसंघ का 161वां मर्यादा महोत्सव साध्वीश्री समन्वयप्रभाजी ठाणा-3 के सान्निध्य में फतेहाबाद में अत्यन्त उत्साह व उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत साध्वीश्री जी द्वारा नमस्कार महामंत्र से की गई। उसके पश्चात तेयुप द्वारा मंगल संगान प्रस्तुत किया गया। सभा अध्यक्ष श्री भारत भूषण जी द्वारा आगन्तुक श्रावकों का स्वागत किया गया। हरियाण प्रान्तीय सभा के महामंत्री श्री अमीत जैन ने अपने विचार व्यक्त किए। राजकुमार जी जैन, साक्षी जैन तथा महिला मण्डल, फतेहाबाद ने सुन्दर गीत प्रस्तुत किए। महिला मंडल व ज्ञानशाला के बच्चों द्वारा मर्यादा आधारित सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मर्यादा महोत्सव के इस भव्य कार्यक्रम में टोहाना, जाखल, भुना, रतिया, भट्ठु, कालांवाली आदि क्षेत्रों से अनेक श्रावक-श्राविकाओं की उपस्थिति रही। भट्ठु से आए हुए श्री विजय जी जैन, हरियाणा राज्य प्रभारी अणुव्रत विश्वभारती ने भावाभिव्यक्ति दी। सब क्षेत्रों से आए हुए भाई-बहनों ने भजन व भाषण के द्वारा अपने विचार व्यक्त किए।
युवा गौरव, अणुव्रत विश्वभारती के वर्तमान संगठन मंत्री श्री संजय जी जैन ने मर्यादा का महत्त्व बताते हुए आचार्य भिक्षु को नमन किया। साध्वीश्री संयम प्रभाजी ने मर्यादा महोत्सव क्यों, क्या आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। साध्वीश्री समन्वयप्रभा जी ने विभिन्न प्रसंगों के द्वारा मर्यादा का महत्त्व बताया तथा सभा को मर्यादित जीवन जीने का आह्वान किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन साध्वीश्री चारुलता जी ने किया तथा आभार ज्ञापन युवक परिषद के अध्यक्ष लोकेश जैन ने किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स