श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा, सिकंदराबाद के तत्वावधान में नगरत्रय में 21 ज्ञानशालाओं का सुचारु रूप से संचालन हो रहा है। इस वर्ष ज्ञानार्थी परीक्षा का आयोजन 12 जनवरी, 2025 को हुआ। इसके अंतर्गत लगभग 265 बच्चों ने परीक्षाएं दी। परीक्षा की परिसम्पन्नता के साथ ही ज्ञानशाला नव अकादमिक वर्ष का प्रारंभ हो गया और नए बच्चों के प्रवेश प्रारंभ हो गए हैं। बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए दिनांक 2 फरवरी को प्रशिक्षिकाओं व ज्ञानार्थियों की एक पिकनिक शमीरपेट स्थित रेनबो रिसॉर्ट में रखी गई। जिसमें प्रशिक्षिकाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लिया। सभी के लिए विभिन्न ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताएं रखी गईं।
पिकनिक में विशेष आकर्षण रहा ज्ञानार्थी परीक्षा 2024 का परिणाम घोषित करना। शिशु संस्कार बोध पांच भागों में पूरे हैदराबाद स्तर पर प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सिकंदराबाद सभा द्वारा सम्मानित किया गया। भाग 1 में प्रियांश बैद-प्रथम, शिवम साहू, परम बैद, खुशिका भंसाली-द्वितीय, एकांश नौलखा, प्रीत बैद, दिशा घोड़ावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में भाग-2 में प्रक्षल सुराणा, शुभम् सिंघी, कोमल दुगड़-प्रथम, अहान सिंघी, निष्का बोहरा-द्वितीय, द्विती पोरवाल-तृतीय, भाग-3 में मुस्कान सिंघी, मिहान चोपड़ा, मिशा सिंघी, कृति दुगड़, वर्धमान बाफणा-प्रथम, अखिल राखेचा- द्वितीय, अर्पित नाहटा-तृतीय, भाग-4 में श्रेया बैद-प्रथम, श्रेय चौरड़िया, रूहान खटेड़, मानवी दक, हर्षित बोथरा- द्वितीय, विहान बैद, अर्क हीरावत, नव्या भंडारी- तृतीय, भाग-5 में अर्हम भंसाली-प्रथम, धृति दुगड़ व निहिरा बरड़िया-द्वितीय, वेदिका भंसाली-तृतीय स्थान (हैदराबाद स्तरीय) पर रहे। साथ ही अपनी-अपनी ईकाई ज्ञानशालाओं में टॉपर्स बच्चों को मेडल द्वारा प्रोत्साहित किया गया। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी ज्ञानार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। वर्ष 2023 और 2024 में भाग-5 पूर्ण करने वाले सभी ज्ञानार्थियों का दीक्षांत समारोह भी आयोजित किया गया।
सभा के तत्वावधान व परामर्शदाता अंजू जी बैद के मार्गदर्शन में, आंचलिक संयोजक सीमा जी दस्साणी, सह-संयोजक सरोज जी लोढ़ा व क्षेत्रीय संयोजक संगीता गोलछा के नेतृत्व में सभी कार्यक्रम बहुत ही गरिमापूर्ण व भव्य रूप से आयोजित हुए। पिकनिक में 66 प्रशिक्षिकाओं व 176 ज्ञानार्थियों की उपस्थिति रही। परामर्शक श्रीमती अंजू बैद, परीक्षा व्यवस्थापक सरिता जी नखत, क्षेत्रीय सह-संयोजक यशोदा जी कोठारी, सुरभि सिंघी, अरुणा भंडारी व उषा सुराणा और विभिन्न डिपार्टमेंट की संयोजिकाएं का भरपूर सहयोग रहा। सभा, सिकंदराबाद के अध्यक्ष सुशील जी संचेती, सभा परामर्शक लक्ष्मीपत जी बैद ज्ञानशाला विभाग संयोजक वीरेंद्र जी घोषल एवं सभी पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ताओं ने बसों के चारों स्टॉप पर उपस्थित होकर ज्ञानशाला परिवार का उत्साह बढ़ाया व व्यवस्थाओं की समुचित जानकारी ली।
