Jain Terapanth News Official Website

महिला मंडल द्वारा निःशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन : राजाजीनगर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल, राजाजीनगर के तत्वावधान में 2 फरवरी, 2025 विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष में पैप्स स्मियर, स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर और ओरल कैंसर स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन आचार्य महाश्रमण फिजियोथेरेपी सेंटर श्रीरामपुरम में किया गया। कैंप की शुभ शुरुआत नमस्कार महामंत्र के साथ की गई। अध्यक्षा उषा जी चौधरी ने सभी का स्वागत किया तथा अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की वर्ष भर चलने वाली कैंसर जागरूकता योजना का स्वागत किया तथा सभी को कैंसर के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया।
श्री शंकरा कैंसर अस्पताल से डॉ. कुणाल शर्मा, डॉ. ऐश्वर्या, डॉ. मोनालिसा, डॉ. सुनीता और उनकी टीम ने शिविर को सुनियोजित तरीके से पूरा किया। डॉ. कुणाल जी ने कैंसर के लक्षण और उससे बचाव के उपाय बताए। डॉ. मोनालिसा जी ने घर पर कैंसर की सुरक्षित जांच के बारे में जानकारी दी और सभी को प्रेरित किया। डॉ. ऐश्वर्या जी ने सभी को कैंसर के उपचार के विभिन्न प्रकारों और चरणों के बारे में जानकारी दी और सभी को कैंसर से लड़ने के लिए एक सकारात्मक ऊर्जा दी। सभी को जागरूकता के रहने के लिए प्रेरित किया गया। सभी बहनों का पंजीकरण किया गया और एक-एक करके सभी बहनों को निःशुल्क पैप्स स्मियर, स्तन कैंसर जांच, सर्वाइकल कैंसर जांच और ओरल कैंसर जांच की गई।
गायत्रीनगर वार्ड के निवर्तमान पार्षद श्रीमती चंद्रकला गिरीशजी ने कैंसर कैंप की सराहना की तथा महिला मंडल को शुभकामना संप्रेषित की। विभिन्न संप्रदायों की बहनों ने भी महिला मंडल के प्रति खुशी व्यक्त की और इस अभियान के लिए आभार जताया तथा भविष्य में भी इसी तरह के शिविर आयोजित करने का अनुरोध किया। करीब 125 बहनों की स्क्रीनिंग की गई। श्री शंकरा कैंसर हॉस्पिटल से आए डॉक्टरों ने मंडल के काम की सराहना की। राजाजीनगर तेरापंथ सभा के अध्यक्ष अशोकजी चौधरी, मंत्री चंद्रेशजी मांडोत, तेरापंथ युवक परिषद के उपाध्यक्ष श्री राजेशजी देरासरिया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए महिला मंडल को शुभकामना संप्रेषित की। तेयुप मंत्री जयंतीलालजी गांधी, महिला मंडल की परामर्शिकाएं, कैबिनेट, कार्यकारिणी बहनें एवं कन्या मंडल तथा विभिन्न समाज से बहुत सारी बहनें उपस्थित थी। कैंप की संयोजिका भावना पोरवाड स्नेहा चौरडिया, कन्या मंडल से प्रेक्षा मुथा, दिया गन्ना के अथक परिश्रम से यह कैंप सफलतम रहा। एटीडीसी श्रीरामपुरम के स्टाफ का भी भरपूर सहयोग मिला। कार्यक्रम का संचालन मंत्री लता नवलखा ने किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स