साध्वीश्री कनकरेखा जी के सान्निध्य में ओमैक्स तेरापंथ भवन, लुधियाना में 161वां मर्यादा महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वीश्री के नमस्कार महामंत्र से हुआ। जिसके पश्चात साध्वीश्री गुणप्रेक्षा जी, साध्वीश्री संवरविभा जी व साध्वीश्री हेमंतप्रभा जी ने भजन व वक्तव्य के माध्यम से अपने विचार रखें। ओमेक्स परिवार की ओर से स्वागत भाषण दानमाल पारख ने दिया।
ओमेक्स तेरापंथ महिला मंडल, सुंदर नगर महिला मंडल, गोल्फ लिंक ने नाटक व गीतिका के माध्यम से प्रस्तुति दी। ज्ञानशाला के बच्चों ने नाटक से सबका मन मोह लिया। तेरापंथी सभा के अध्यक्ष धीरज सेठिया, अग्र नगर से चंद्र मोहन जैन, तेरापंथ युवक परिषद की ओर से उज्ज्वल धाड़ीवाल व महिला मंडल की ओर से इंदु सेठिया व सरोज कोचर ने अपने विचार रखें।
आभार ज्ञापन प्रदीप सुराणा व प्रसन्न कोचर ने किया। उपासिका समूह की ओर से ड्रेस कोड में गीतिका प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का कुशल संचालन तेरापंथी सभा के मंत्री तरुण सुराणा ने किया।
