अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा निर्देशित जैन संस्कार विधि से तेरापंथ युवक परिषद, गुरुग्राम के अंतर्गत श्री पीयूष प्रकाश जी भूतेडिया के नवनिर्मित आवास का गृह प्रवेश संस्कार संस्कारक श्री अंकुर लुणिया ने विधिपूर्वक संपन्न करवाया।
कार्यक्रम का प्रारंभ नमस्कार महामंत्र से हुआ। तत्पश्चात गृह स्वामी ने फीता खोलकर गृह प्रवेश किया। तिलक मौली के पश्चात् पारिवारिक जनों ने मंगल भावना यंत्र की स्थापना की। कवियत्री सरला प्रकाश भुतोड़िया ने कविता के माध्यम से बधाई व संस्कारक का आभार ज्ञापित किया।
भुतेडिया परिवार ने कार्यक्रम जैन संस्कार विधि से संपादित करवाने के लिए परिषद के प्रति भी आभार ज्ञापित किया एवं परिषद के विकास हेतु अनुदान भी दिया। कार्यक्रम का सुखद समापन मंगल पाठ से हुआ। कार्यक्रम में पारिवारिक जन उपस्थित थे।
