Jain Terapanth News Official Website

प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन : गुवाहाटी

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल एवं प्रेक्षा फाउंडेशन के निर्देशन में प्रेक्षाध्यान कल्याण वर्ष के उपलक्ष में तेरापंथ महिला मंडल, गुवाहाटी द्वारा The best remedy to relieve stress प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन तेरापंथ भवन में हुआ। उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता गुजरानी ने नमस्कार महामंत्र के साथ कार्यशाला का प्रारंभ किया एवं सभी का स्वागत करते हुए कार्यशाला पर प्रकाश डाला। मंडल की बहनों द्वारा प्रेक्षा गीत का सुमधुर संगान किया गया। कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती कांता बच्छावत ने बताया कि हम स्वस्थ रहने के लिए जिम, स्विमिंग आदि करते हैं जबकि हमारे गुरुओं ने हमें अमूल्य धरोहर दी है-प्रेक्षाध्यान। कायोत्सर्ग के नियमित अभ्यास से हमारे अंदर शक्ति का जागरण होगा और शांति का स्रोत प्रवाहित होगा। प्रेक्षा प्रशिक्षिका श्रीमती लीला छाजेड़ ने यौगिक क्रियाओं के साथ-साथ कायोत्सर्ग का बहुत ही सुंदर प्रयोग करवाया और समझाया कि कैसे कायोत्सर्ग ध्यान का आदि बिंदु भी है और अंतिम बिंदु भी है। साथ ही ऑनलाइन क्लासेज के बारे में भी बताया। श्रीमती खुशबू चोपड़ा ने प्रेक्षाध्यान के लाभ बताए। कार्यक्रम का कुशल संचालन संयोजिका श्रीमती बेला बोथरा ने किया। सभी का आभार ज्ञापन उपाध्यक्ष श्रीमती कुसुम कोटेचा ने किया। ज्ञात हो कि अध्यक्ष श्रीमती अमराव बोथरा व मंत्री श्रीमती ममता दुगड़ अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा संचालित भावना सेवा में अपनी सेवाएं देने हेतु भुज गई हुई हैं और तेरापंथ महिला मंडल, गुवाहाटी का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी उल्लेखनीय सेवाएं प्रदान कर रही हैं।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स