तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, सूरत द्वारा गुरु विजयवल्लभ सूरी महाराज विद्यालय के बच्चों के लिए फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। कैम्प में कुल 366 बच्चों का आई स्पेशलिस्ट द्वारा आँखों का एवं चाइल्ड स्पेशलिस्ट द्वारा जनरल हेल्थ चेकअप हुआ। चेकअप कैंप में स्वामी विवेकानंद नेत्र मंदिर ट्रस्ट (SVNM) एवं सूरत पीडियाट्रिक एसोसिएशन चेरिटेबल ट्रस्ट (SPACT) के स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की टीम ने अपनी सेवाएं दी।
टीपीएफ, सूरत के पूर्व अध्यक्ष कैलाश जी झाबक ने स्कूल के सभी बच्चों को कैल्शियम एवं आयरन की दवाई एवं स्वामी विवेकानंद नेत्र मंदिर ट्रस्ट ने जरूरतमंद बच्चों को चश्मे वितरण करने की घोषणा की।
कैंप में टीपीएफ, सूरत से सुमन जी सुखानी (अध्यक्ष), केतन जी सिरोहिया (कोषाध्यक्ष), भारती जी छाजेड़, सुदर्शन जी छाजेड़ (सहमंत्री), धर्मेश जी मेहता, नीलेश जी गुलगुलिया, चेतना जी जैन, वैभव जी पितलिया, चिराग जी दक, भावेश जी परमार व फ्यूचूरा से गिरीश सेठिया उपस्थित रहे।
टीपीएफ, उधना के अध्यक्ष हिमांशु जी चपलोत एवं मंत्री धीरज जी आंचलिया कैंप में अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। डॉ. मुकेश जी जैन का विशेष श्रम व मार्गदर्शन रहा। कैंप का सफल संयोजन डॉ. दीपेश जी मेहता एवं डॉ. सृष्टि जी देरासरिया ने किया व विद्यालय के पूरे स्टाफ ने पूर्णरूप से सहयोग किया।
