Jain Terapanth News Official Website

छह दिवसीय एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर का आयोजन : गांधीनगर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

गांधीनगर स्थित तेरापंथ भवन में तेरापंथ सभा के तत्वावधान में 6 दिवसीय एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर का शुभारंभ तेरापंथ सभा अध्यक्ष श्री पारसमल भंसाली के द्वारा नमस्कार महामंत्र से हुआ। सभा मंत्री विनोद छाजेड़ ने पधारे हुए सभी का स्वागत किया एवं बताया कि इस शिविर में सेवार्थी संस्था राम मनोहर लोहिया आरोग्य जीवन संस्थान, हनुमानगढ़ के योग्य थैरेपिस्ट रविन्द्र कुमार एवं उनकी पूरी टीम उपचार एवं सेवा दे रही है। विशेष रूप में कमर दर्द, कंधे, गर्दन, घुटने तथा जोड़ों एवं हड्डियों का नया-पुराना दर्द के निवारण तथा उसका उपचार किया जाएगा। शिविर संयोजक अशोक श्रीश्रीमाल ने सभी को शिविर की विस्तृत जानकारी दी।
शिविर के शुभारंभ के प्रथम दिन के अवसर पर पूर्व सभाध्यक्ष बहादुर सेठिया एवं माणकचंद मुथा, गौतम डोसी, प्रवीण छाजेड़, रूपचंद देसरला, विनय बैद, नवनीत मुथा, सुशील बाफना के साथ अनेकों गणमान्य जनों ने पधारकर इस चिकित्सा का लाभ लिया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स