Jain Terapanth News Official Website

निःशुल्क सर्जिकल कैंप का आयोजन : विजयनगर-बेंगलुरु

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

दिनांक 28 जनवरी, 2025 को विजयनगर के श्री बनशंकरी मंदिर परिसर में एच. रवींद्र फाउन्डेशन, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, बेंगलुरु वेस्ट, तेरापंथ महिला मंडल, विजयनगर और एमएस रामैया मेडिकल कॉलेज अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की शुरुआत प्रातः 9ः30 बजे दीप प्रज्वलन और मंगलाचरण से हुई।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे-एच. रवींद्र फाउंडेशन के अध्यक्ष एच. रवींद्र, टीपीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिम्मत मांडोत, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष मंजू गादिया, मंत्री दीपिका गोखरू, अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी राष्ट्रीय संगठन मंत्री राजेश चावत, टीपीएफ साउथ जोन अध्यक्ष विक्रम कोठारी, तेरापंथ सभा अध्यक्ष मंगल कोचर, तेयुप विजयनगर अध्यक्ष कमलेश चोपड़ा और मंत्री संजय भटेवरा, टीपीएफ वेस्ट अध्यक्ष ललित बेंगानी और मंत्री कौशल खटेड, एमएस रामैया अस्पताल की वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम। इस शिविर में लगभग 1500 से अधिक लोगों ने विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
शिविर में 40 से अधिक विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा स्वास्थ्य परामर्श एवं विभिन्न जांच सुविधाएँ जैसे सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण, नेत्र परीक्षण, ईसीजी, त्वचा रोग, हड्डी रोग, स्त्री रोग, और डायबिटीज, ईएनटी, शिशु चिकित्सा परीक्षण उपलब्ध करवाए गए।
कार्यक्रम के समापन पर तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्ष मंजू गादिया ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस शिविर के सफलतम आयोजन में एच रविंद्र एवं रमैया हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉक्टर लक्ष्मी नारायण एवं उनकी पूरी टीम का हमें विशेष सहयोग प्राप्त हुआ इसके साथ ही उन्होंने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया जिनके विशेष श्रम एवं सहयोग से शिविर का सफलतम आयोजन हो पाया। इस आयोजन ने स्वास्थ्य जागरूकता एवं समाज सेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण और प्रेरणादायक पहल के रूप में पहचान बनाई। कार्यक्रम में मंडल के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी बहनों की उपस्थिति रही।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स