अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मण्डल द्वारा वर्ष भर चलाए गए ’कैंसर जागरूकता अभियान’ के अन्तर्गत तेरापंथ महिला मण्डल, गंगाशहर द्वारा विभिन्न चरणों में आयोजित कार्यशालाओं के एक चरण का आचार्य तुलसी कैंसर अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों के साथ साझा किया गया। कार्यशाला में समझाया कि कैंसर का इलाज होना मुश्किल जरूर है, लेकिन नामुमकिन नहीं। उन्हें प्लास्टिक, अखबार एवं फॉयल पेपर के उपयोग से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी प्रदान कर उपयोग नहीं करने की सलाह दी गई। मण्डल की बहिनों द्वारा स्वास्थ्य संबंधी कुछ अनुप्रेक्षा व कायोत्सर्ग-मैं स्वस्थ हूं, मैं स्वस्थ हो रहा हूं। इस विचार को पुनरावर्तन करने की सलाह दी। साथ ही फल एवं बिस्किट का वितरण किया गया। वहां उपस्थित डॉक्टर्स को भी इस अभियान के बारे में बताया गया तो उन्होंने भी इस अभियान की सराहना करते हुए हमारे साथ कार्यशाला आयोजित करने का भरोसा दिलाया और डॉ. नीति शर्मा ने तो अस्पताल के मुख्य द्वार पर सुरक्षा कर्मी के माध्यम से प्लास्टिक, अखबार एवं फॉयल पेपर में खाने-पीने के समान लाने वालों की जांच कर उन्हें उससे मुक्त करने का आश्वासन दिलाया। डॉ पंकज टाटीयां ने बच्चों में वैक्सीनेशन की जानकारी प्रदान की। पैलिएटिव यूनिट के डॉक्टर्स ने जो मरीज अपने जीवन के अंतिम चरण में है उनको किस तरह से मोटिवेट किया जाए उसकी चर्चा वार्ता की। डॉक्टर्स एवं अध्यक्ष-मंत्री द्वारा एक-दूसरे का आभार जताया गया।
कार्यशाला में अध्यक्ष संजु लालाणी, उपाध्यक्ष मधु छाजेड़, मंत्री मीनाक्षी आंचलिया, उपमंत्री बिन्दु छाजेड़, कार्यकारिणी सदस्य कविता चोपड़ा, सरोज भंसाली एवं एजीएम सदस्य शांति सेठिया व सरिता आंचलिया ने अपना समय व सेवा प्रदान की।
