Jain Terapanth News Official Website

जैन संस्कार विधि से पाणिग्रहण संस्कार : चेन्नई

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

सियाट निवासी, चेन्नई पुरुषवाक्कम प्रवासी श्री नथमलजी सिंघवी के सुपुत्र चि. श्री महावीरचंद सिंघवी का शुभ विवाह सीरियारी प्रवासी मंडिया निवासी श्री मोहनलालजी छाजेड़ की सुपुत्री सौ. ममता देवी छाजेड के संग जैन संस्कार विधि से वेपेरी गोविंदम बैंक्वेट हॉल मे, जैन संस्कारक श्री पदमचंद आंचलिया, श्री मांगीलाल पीतलिया एवं श्री हनुमान सुखलेचा के द्वारा पूरे विधि-विधान व मंगल मंत्रोच्चार के साथ सम्पादित करवाया गया।
तेयुप चेन्नई अध्यक्ष श्री संदीप मूथा ने सभी का स्वागत एव अभिनंदन किया। श्री उत्तमजी छाजेड़ व श्री सुगालचंद जी सिंघवी ने पधारे हुए मेहमानों का स्वागत एवं आभार के साथ तेयुप, चेन्नई ने सभी संस्कारकों का विशेष आभार ज्ञापित किया। संस्कारगण ने भी दोनों परिजन को यह अवसर प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया। अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्तिथि रहीं। मंगलपाठ के साथ शुभ विवाह समारोह संपन्न हुआ।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स