Jain Terapanth News Official Website

जैन संस्कार विधि से नामकरण संस्कार : पूर्वांचल-कोलकाता

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद्, पूर्वांचल-कोलकाता द्वारा श्री मनन लूनिया एवं श्रीमती तान्या लूनिया के पुत्री का नामकरण जैन संस्कार विधि से दिनांक 19 जनवरी, 2025 को प्रातः 11ः00 बजे श्री मनीष जैन के निवास स्थान फूलबागान, कोलकाता में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ नवकार महामंत्र एवं परमेष्ठी वंदना के संगान के साथ हुआ। जैन संस्कारक श्री पुष्पराज सुराना एवं श्री पंकज आंचलिया ने पूर्ण मंत्रोच्चार से नामकरण का कार्यक्रम संचालित किया और सभी को जैन संस्कार विधि के महत्व को समझाया। कार्यक्रम में दोनों पक्ष के पारिवारिक सदस्य उपस्थित थे। संस्कारकों का आभार ज्ञापन किया। परिषद से अध्यक्ष श्री नवीन सिंघी, मंत्री मुकेश सेठिया, कोषाध्यक्ष हर्ष सिरोहिया उपस्थित थे।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स