Jain Terapanth News Official Website

कैंसर जागरूकता अभियान का आयोजन : नालासोपारा (मुंबई)

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा निर्देशित तेरापंथ महिला मंडल, नालासोपारा द्वारा आयोजित कैंसर जागरूकता अभियान की मासिक कार्यशाला का आयोजन नालासोपारा पश्चिम में किया गया। विशेष अतिथि मा. श्री राजन नाईकजी, आमदार-नालासोपारा विधानसभा महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती मानसी जी मेहता ने आमदार श्री राजन जी नाईक साहब का स्वागत किया एवं कैंसर जैसी बीमारी के मुख्य कारण प्लास्टिक और एल्युमीनियम फॉयल को रोकने की अपील की। अपने सूक्ष्म बिन्दुओं पर ध्यान केन्द्रित करते हुए कैंसर जागरूकता अभियान को सफल बनाने की अपील की। आपके सुझाव को कोषाध्यक्ष ज्योति जी हिरण एवं प्रचार प्रसार मंत्री चंचल जी चौहान ने अपना वक्तव्य द्वारा प्रेषित किया। आप दोनों ने सारी वस्तुएं जो कैंसर के लिए हानिकारक हैं जैसे पॉलिथीन बैग, प्लास्टिक बैग, फॉइल पेपर, अखबार आदि और उनके विकल्प जैसे कपड़े का बैग, पेपर बैग, मिट्टी के कूलड, पुनः प्रयोग बोतलें, पेपर ग्लास, बटर पेपर आदि इनकी सुक्षम जानकरी दी। महिला मंडल मंत्री श्रीमती प्रवीणा जी खाब्या ने आभार व्यक्त किया। इस अभियान को सफल बनाने मे सभी बहनों की सराहनीय उपस्थिति एवं सहयोग रहा।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स