Jain Terapanth News Official Website

कैंसर जागरूकता अभियान का आयोजन : गुलाबबाग

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

कैंसर अवेयरनेस कैंप अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में चल रहे कैंसर जागरूकता अभियान के तहत गुलाबबाग महिला मंडल द्वारा दिनांक 24 जनवरी को सदर अस्पताल में कैंसर केयर एंड रिसर्च सेंटर के सहयोग से एक दिन का बहनों के लिए चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। सदर अस्पताल के कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ. ऐश्वर्या, डॉ. राहुल और डॉ. सुनीता (gynologist) ने बहुत ही सरल और सुंदर तरीके सें समझाया और सरवाइकल कैंसर के टीका के बारे में भी जानकारी दी। 30 बहनों की ब्रेस्ट कैंसर और यूट्रेस की जांच की गई और सदर अस्पताल को महिला मण्डल के द्वारा 5100 की राशि भेंट की गई, जिससे और भी लोग जांच करवा सके। ब्रेस्ट कैंसर दुनिया भर में महिलाओं में होने वाला सबसे आम कैंसर है। सौभाग्य से इसके आधुनिक उपचार की उपलब्धता के कारण कई हद तक ठीक करना मुमकिन हो गया है या वह लंबे समय के लिए नियंत्रण में रखना संभव हो गया है। इसका निदान प्रारंभिक चरण में ही किया जाना चाहिए इसलिए उन्हें नियमित स्तन स्व. परीक्षण के बारे में जानकारी प्रदान की गई। न्यूज पेपर्स की इंक और फॉयल पेपर से होने वाले नुकसान और उसकी जगह सुरक्षित विकल्प बटर पेपर, पार्चमेंट पेपर, फूड ग्रेडिंग पेपर है इसकी जानकारी प्रदान की गई। महिला मंडल मंत्री रेखा डागा ने एक साल में होने वाले अखिल भारतीय महिला मण्डल के द्वारा होने वाले सभी कार्यक्रम की जानकारी दी और सभी डॉक्टर की टीम का स्वागत और आभार ज्ञापन किया। सदर अस्पताल की टीम ने महिला मण्डल के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में ऐसे ही सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करते रहें।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स