Jain Terapanth News Official Website

दंपति कार्यशाला का आयोजन : बल्लारी

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

खुशहाल और सद्भावपूर्ण जीवन दंपति कार्यशाला का आयोजन साध्वीश्री सोमयशाजी आदि ठाणा-3 के सान्निध्य में तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, उत्तर कर्नाटक शाखा द्वारा तेरापंथ सभा भवन, बल्लारी में किया गया। कार्यशाला में अनेक दंपतियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र से साध्वीश्री जी के मुखारबिंद से हुई। महिला मंडल की बहनों ने मंगलाचरण किया। मंत्री अंकित खिवेंसरा ने सभी का स्वागत किया और कार्यक्रम की जानकारी दी। टीपीएफ सदस्या भारती छाजेड़ ने टीपीएफ के बारे विस्तृत जानकारी दी।
साध्वीश्री सोमयशाजी ने अंगुलियों के माध्यम से यह प्रयोग सिखाया कि जैसे माता-पिता का जोड़ा, भाई-बहन का जोड़ा, बच्चों का जोड़ा यह सब अलग हो सकते है, पर पति-पत्नी का जोड़ा अलग नहीं हो सकता। साध्वीश्री डॉ. सरल यशाजी ने प्रश्नोत्तर के माध्यम से अपने जीवन को विश्वास, समन्वय, सौहार्द, सहनशील बन कर अपने जीवन खुशहाल बना सकते हैं।
निधि छाजेड़ ने चीट के द्वारा पति पत्नी को एक प्रायोगिक कार्यक्रम करवाया, वह बहुत ही रोचक था। कार्यक्रम में तेरापंथ सभा, बल्लारी अध्यक्ष हरीशजी खिवेंसरा, महिला मंडल अध्यक्ष प्रवीणा जी लूणावत, युवक परिषद उपाध्यक्ष दिलीप जी गोठी, महासभा उत्तर कर्नाटक आंचलिक प्रभारी कमलजी छाजेड़, अणुव्रत समिति अध्यक्ष पारसमलजी खिवेंसरा, लातूर से पधारे किशोरजी गटागट टीपीएफ अध्यक्ष वह अन्य गणमान्य सदस्यगण उपस्थित थे। अंत में आभार ज्ञापन कार्यकारणी सदस्य संदीप तातेड़ ने किया। कार्यक्रम का संयोजन प्रवीणा जी लूणावत महिला मंडल अध्यक्ष ने किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स