Jain Terapanth News Official Website

फिट युवा-हिट युवा के अंतर्गत ट्रेकिंग का आयोजन : राजाजीनगर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

दिनांक 19 जनवरी, 2025 को अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में फिट युवा-हिट युवा के अंतर्गत तेरापंथ युवक परिषद, राजाजीनगर द्वारा कमलेश जी चौरड़िया के नेतृत्व में बैंगलोर से 60 कि.मी. दूर कडूर बैटा (पहाड़ी) पर ट्रेकिंग (चढ़ाई) का आयोजन किया गया है। सुबह की प्रभात वेला में सभी युवा साथियों ने हल्की बारिश की बूंदा-बांदी में भी ट्रेकिंग के प्रति अपना जोश बरकरार रखते हुए सुहावने मौसम में सभी युवा साथियों ने ट्रेकिंग का भरपूर आनंद लिया।
ट्रेकिंग के दौरान अभातेयुप से राज्य क्षेत्र प्रभारी कमलेशजी गन्ना, सीपीएस के राष्ट्रीय सलाहकार सतीश जी पोरवाड़, तेयुप परामर्शक प्रवीणजी नाहर, चंद्रेशजी मांडोत, संस्थापक अध्यक्ष सुनीलजी बाफना, प्रबुद्ध विचारक मनोजजी मेहता, अरविंदजी गन्ना तेयुप अध्यक्ष कमलेशजी चौरड़िया, अतिथि विशेष सदस्य एवं युवा साथियों की अच्छी उपस्थिति रही।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स