Jain Terapanth News Official Website

समृद्ध राष्ट्रीय योजना के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन : चास बोकारो

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय महिला मंडल के निर्देशानुसार जैन पब्लिक स्कूल में समृद्ध राष्ट्रीय योजना की कार्यशाला आयोजित की गई। अध्यक्ष कनक जैन ने सभी का स्वागत किया और नमस्कार महामंत्र का उच्चारण करवाया तथा नौ बार महाप्राण ध्वनि का प्रयोग करवाया। कार्यशाला में चार घटकों को समायोजित किया गया। सत्य एवं ईमानदारी पर सुमन चौरडिया, पहले तोले फिर बोले पर शशि बांठिया, गुड फूड हैबिट्स पर गरिमा लोढ़ा, और सोशल मीडिया का सही उपयोग पर आरती पारख ने बहुत ही सुंदर तरीके से बच्चों को समझाया।
स्कूल में 400 बच्चे, 25 टीचर्स और पांच स्टाफ थे, सभी टीचर्स को डायरी और पेन वितरित किए गए और बच्चों को पेंसिल बॉक्स और टॉफी वितरित की गई। स्कूल प्रोजेक्ट में 28 बहनों ने भाग लिया और नौ बहनों ने कार्यक्रम में उपस्थिति दी। धन्यवाद ज्ञापन पूर्व अध्यक्ष रेनू चौरड़िया ने किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स