Jain Terapanth News Official Website

नमस्कार महामंत्र जप अनुष्ठान का आयोजन : लाडनूं

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

जैन विश्व भारती, लाडनूं में मुनिश्री रणजीतकुमारजी एवं मुनिश्री जयकुमारजी के पावन सान्निध्य में ’नमस्कार महामंत्र आध्यात्मिक जप अनुष्ठान’ का कार्यक्रम जैन विश्व भारती और श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, लाडनूं के संयुक्त तत्वावधान में सानंद संपन्न हुआ। सैकड़ों लोगों ने एक साथ एक लय में नमस्कार महामंत्र का सवा लाख जप किया तो पूरा जैन विश्व भारती परिसर नमस्कार महामंत्र के परमाणुओं से अनुगुंजित हो गया। तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम एवं अणुव्रत समिति, लाडनूं का पूर्ण सहयोग रहा। अभातेयुप के जेटीएन फेसबुक पेज पर लाइव प्रसारित हुए इस आयोजन को अब तक 17000 से अधिक लोगों ने देखकर नमस्कार महामंत्र के प्रति अपनी आस्था की अभिव्यक्ति दी है। समण संस्कृति संकाय के यूट्यूब पेज पर भी सैकड़ों लोग इस कार्यक्रम के साथ जुड़े।
मुनिवृंद के पावन सान्निध्य हेतु सादर कृतज्ञता। सभी संस्थाओं और कार्यकर्ताओं के सहयोग व सहभागिता हेतु आभार। जप अनुष्ठान में सहभागी बने सभी संभागीगण को साधुवाद। इस अनुष्ठान में दिगम्बर जैन समुदाय से और निकटवर्ती क्षेत्रों से अनेकानेक भाई-बहनों की सराहनीय उपस्थिति रही। धन्यवाद ज्ञापन सभा के उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र जी खटेड ने दिया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स