Jain Terapanth News Official Website

प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन : हनुमंतनगर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार प्रेक्षाध्यान-कायोत्सर्ग कार्यशाला का आयोजन साध्वीश्री सिद्धप्रभा जी ठाणा-4 के सान्निध्य में हनुमंतनगर सभा भवन में 19.1.25 को किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगीता जी तातेड़ ने किया।
साध्वीश्री आस्थाप्रभा जी ने प्रेक्षाध्यान के विषय में उदाहरण के माध्यम से बहुत ही सरल तरीके से बतलाया एवं प्रेरणा दी। साध्वीश्री दीक्षाप्रभा जी ने बहनों को कायोत्सर्ग करवाया। अध्यक्ष सरोज दुगड़, पदाधिकारी एवं मंडल की बहनों के साथ कन्या मंडल से मान्या बोथरा की भी उपस्थित रही।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स