Jain Terapanth News Official Website

ज्ञानशाला वार्षिक परीक्षा का आयोजन : नागपुर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा के तत्वावधान में ज्ञानशाला प्रकोष्ठ के अंतर्गत ज्ञानार्थियों की शिशु संस्कार बोध वार्षिक परीक्षा दिनांक 12 जनवरी, 2025 दोपहर 2ः00 बजे नागपुर ज्ञानशाला द्वारा आयोजित की गई। केंद्र द्वारा निर्धारित समय पर प्रश्न पत्र तेरापंथ सभा सह-सचिव श्री विकास जी बुच्चा, महिला मंडल उपाध्यक्षा श्रीमती प्रीति धारीवाल, ज्ञानशाला मुख्य प्रशिक्षिका श्रीमती प्रमिला मालू द्वारा खोले गए।
परीक्षा का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र द्वारा किया गया। परीक्षक के रूप में अरुणा नखत, प्रमिला मालू, भारती बाबेल, प्रेमलता सेठिया, प्रीति धारीवाल, सुषमा डागा, मीनू बोथरा, नीलम बोरड़, सुनीता बुच्चा ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। अमरावती से दो बच्चे एवं दिल्ली से एक बच्चे ने भी परीक्षा नागपुर केंद्र में दी। कुल 23 बच्चों ने परीक्षा दी। ज्ञानशाला प्रशिक्षिकाओं का श्रम अभिभावकों की जागरूकता और ज्ञानार्थियों की मेहनत रंग लाई। बच्चों में अच्छा उत्साह दिखाई दिया। श्रावक समाज का भी अच्छा सहयोग रहा।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स