Jain Terapanth News Official Website

दो दिवसीय हाइक्स एडवेंचर कैंप का आयोजन : विजयनगर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

दिनांक 14 जनवरी, 2025 को अभातेयुप और तेरापंथ किशोर मंडल एक्सिस के निर्देशन में तेयुप-तेरापंथ किशोर मंडल, विजयनगर द्वारा हाइक्स कार्यक्रम की शुरुवात साध्वीश्री सिद्ध प्रभा जी ठाणा -4 के दर्शन, सेवा से हुआ। साध्वीश्री जी ने किशोरों को धर्मसंघ की मर्यादा और शुद्ध शाकाहारी स्थानों अथवा रेस्टोरेंट में ही भोजन करने की प्रेरणा दी। किशोर मंडल टीम के साथ तेयुप अध्यक्ष कमलेश जी चोपड़ा, मंत्री संजय जी भटेवरा, टीकेम संयोजक हर्ष मांडोत और पूरी विजयनगर वोएज टीम ने साध्वी श्री से मंगल पाठ लेकर दो दिवसीय आवासीय हाइक्स नेचर्स एडवेंचर कैंप, कनकपुरा की तरफ प्रस्थान किया। एडवेंचर कैंप में पूरे दिन टीम बिल्डिंग एक्टिविटीज जैसे मड गेम्स, स्वीमिंग, क्रिकेट, फ़ुटबॉल, कायाकिंग, वॉल क्लाइंबिंग, रोप क्लाइंबिंग आदि अनेक गतिविधियों से पूरे दिन व्यस्त रहे।
शाम को किशोरों ने अर्हत् वंदना के साथ ॐ भिक्षु जय भिक्षु का सामुहिक जाप किया। रात्रि में सर्दी का लुत्फ उठाते हुए सबने अपने कौशल अनुसार कविता, नृत्य कला, गीत, संगीत, वाद्य यंत्रों का वादन किया। इस अवसर पर विजयनगर वॉयेज हाइक्स के प्रायोजक परिवार श्री मान रोशन लाल जी दिनेश कुमार जी, अरविंद जी पोखरणा परिवार से श्रीमान राकेश पोखरणा का जैन पट से सम्मान किया गया। किशोरों ने रात्रि विश्राम प्रकृति के गोद में कैंपिंग टेंट में किया।
15 जनवरी को प्रातः अभातेयुप के फिट युवा-हिट युवा के दक्षिण प्रभारी श्री राकेश जी पोखरणा के नेतृत्व में माउंटेन ट्रैकिंग कर कनकपुरा देवरा गुड्डा पर्वत के शिखर पर पहुंचे। वहाँ पर प्रेक्षाध्यान और योगा का सुंदर अभ्यास अभातेयुप साथी विकास जी बांठिया ने करवाया। किशोर मंडल सहप्रभारी पीयूष जी ललवाणी के साथ किशोरों ने पर्वत और उसके पास के क्षेत्र में सफाई अभियान चला कर पर्वत को प्लास्टिक के कचरे से मुक्त किया। अंत में आभार मंत्री संजय जी भटेवरा ने किया। किशोर मंडल सहसंयोजक दर्शन बाबेल का अथक श्रम रहा। कैंप पहुंचकर सभी बैग पैक कर पुनः विजयनगर के लिए रवाना हुए।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स