Jain Terapanth News Official Website

ज्ञानशाला शिशु संस्कार बोध परीक्षा का आयोजन : टॉलीगंज

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

दिनांक 12.01.2024 को ज्ञानशाला कि शिशु संस्कार बोध की परीक्षा तेयुप, टॉलीगंज हाउस में आयोजित हुई। नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। सभा अध्यक्ष अशोक पारख, मंत्री राजीव दुगड, साउथ कोलकाता क्षेत्रीय संयोजक प्रकाश दुगड़, सभा के संगठन मंत्री एवं परीक्षा व्यवस्थापक अजय आंनद पुगलिया, मुख्य प्रशिक्षिका सरोज पारख, ज्ञानशाला संयोजक विनय सेठिया और सभी प्रशिक्षिकाओं की उपस्थिति में प्रश्न पत्र खोले गये।
भाग एक से चार कक्षा के बच्चों ने परीक्षा दी ज्ञानशाला कार्यकारणी सदस्या नीतु बैद और साउथ कोलकाता क्षेत्रीय सह संयोजिका जयश्री सुराणा जी ने निरक्षण किया। तेयुप, टॉलीगंज की तरफ से स्थान उपलब्ध करवाया तथा बच्चों को चॉकलेट एवं अल्पहार प्रदान करवाया गया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स