Jain Terapanth News Official Website

तीन साध्वी समूह का ऐतिहासिक मिलन समारोह : सूरतगढ़

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

साध्वीश्री सुदर्शना श्री जी ठाणा-5 व तेरापंथ भवन, सूरतगढ़ में अभी विराज रहे। शासनश्री साध्वी बसंत प्रभाजी व साध्वी श्री प्रज्ञावती जी ठाणा-8 का आध्यात्मिक मिलन जैन मंदिर के पास हुआ। सूरतगढ़ ही नहीं श्री गंगानगर, हनुमानगढ़ आँचल में भी तीन साध्वीश्री जी के समूह का आध्यात्मिक मिलन पहली बार हुआ है। बड़ी संख्या मे सूरतगढ़ जैन समाज के श्रावक-श्राविका इस अदभुत पल के साक्षी बने।
साध्वीश्री जी ने अपनी भावनाएं गीतिका के माध्यम से रखी। साध्वीश्री जी एक-दूसरे से एक लम्बे अंतराल के बाद मिल रहे थे। माहौल काफी भावुक हो गया था। शासनश्री बसंत प्रभा जी, साध्वीश्री प्रज्ञावती जी व साध्वीश्री सुदर्शना श्री जी ने श्रावक समाज को उद्बोधन दिया। तेरापंथ सभा, तेरापंथ महिला मण्डल, युवक परिषद, कन्या मण्डल, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम व मूर्ति पूजक संघ के सदस्यों ने रास्ते की सेवा साध्वीश्री जी के साथ विहार में पैदल चल कर की।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स