Jain Terapanth News Official Website

ज्ञानशाला शिशु संस्कार बोध परीक्षा का आयोजन : रिसडा

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

रिसडा सभा के अंतर्गत परीक्षा का आयोजन किया गया। सभा के अध्यक्ष प्रदीप जी महनोत सलाहकार, सुरेश जी घोड़ावत, स्थानीय संयोजक, परीक्षा प्रभारी संयोजक धर्मेंद्र जी सुराणा, प्रशिक्षिकाएं आंचलिक समिति उपनगर क्षेत्रीय सह-संयोजिका विनीता जी घोड़ावत, सुनीता जी सुराणा, मधु जी महनोत, विनोद जी दुधेड़िया सभी ने मिलकर पेपर खोले और गुरुदेव की कृपा से दिनांक 12.1.2025 रविवार को समय 2ः00 बजे से 4ः00 तक सभी बच्चों ने परीक्षा दी। ज्ञानार्थियों को बहुत-बहुत साधुवाद। सभा का भरपुर सहयोग प्राप्त हुआ। सभा ने सभी बच्चों को प्रोत्साहित किया। सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स