Jain Terapanth News Official Website

महिला मंडल द्वारा दो दिवसीय श्री उत्सव का आयोजन : टी-दासरहल्ली

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

दिनांक 10 एवं 11 जनवरी, 2025, अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार टी-दासरहल्ली तेरापंथ महिला मंडल द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर श्री उत्सव, ‘एक कदम स्वावलंबन की ओर’ का आयोजन स्थानीय तेरापंथ भवन में हुआ आयोजन। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मण्डल के राष्ट्रीय कर्नाटक-तेलंगाना प्रभारी, पूर्व महामंत्री, प्रेक्षाध्यान राष्ट्रीय संयोजिका, समृद्ध राष्ट्र योजना के राष्ट्रीय संयोजिका, प्रेक्षा फाउंडेशन के साउथ जोन कॉर्डिनेटर, वीणा जी बैद, अभातेममं के कर्नाटक प्रभारी मधु जी कटारिया एवं टी-दासरहल्ली तेममं की अध्यक्ष नेहा जी चावत ने फीता खोलकर मेले का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र से हुआ। तत्पश्चात मंडल की बहनों द्वारा स्वागत गीत व प्रेरणा गीत का संगान हुआ। अध्यक्ष नेहा जी चावत ने सभी का स्वागत-अभिनंदन किया व सभी को शुभकामना भी प्रेषित कर बधाई दी एवं बताया की महिलाओं के लिए यह मंच एक सुनहरा अवसर स्थापित होता हैं जिससे महिलाओं को अपने व्यापारिक कौशल को स्थापित करने का सुनहरा अवसर मिला जो उद्यमिकता के साथ उनको आत्मनिर्भरता, आत्मविश्वास, सशक्तिकरण बनाता हैं। अभातेममं से वीणा जी बैद ने अपनी वक्तव्य में बताया कि मेले की भव्यता देखते ही बन रही थी एवं संगठित श्रम से गौरव की अनुभूति की बात रखी। विधानसभा क्षेत्र एम.एल.ए. एस. मुनिराजू ने कहा कि जनता के पास सभी सामान किफायती दामों में उपलब्ध हो सके और इस तरह के कार्यक्रम महिला समाज के उत्थान व आगे बढ़ाने के लिए है।
सभा के अध्यक्ष भगवतीलाल जी मांडोत एवं सभा ट्रस्ट परिवार से संस्थापक अध्यक्ष लादूलाल जी बाबेल, तेयूप अध्यक्ष कन्हैयालाल जी गांधी एवं वक्ताओं ने महिला मंडल के कार्यों एवं सफलता की सराहना करते हुए शुभकामनाएँ संप्रेषित की। प्रायोजक परिवार श्रीमान दिलीप कुमार जी, युवान पोखरना, श्रीमान कन्हैयालाल जी, सुनील कुमार जी, महावीर कुमार जी दक, रेखा जी विनोद जी मेहर रहे। कार्यक्रम का संचालन मंत्री नम्रता जी पितलिया एवं संयोजिका रेखा जी मेहर ने किया। आभार ज्ञापन कोषाध्यक्ष हंसा जी बाबेल ने किया। इस मेले को आकर्षक एवं भव्य रूप दिया संयोजिका रेखा जी मेहर एवं सह-संयोजिका सरोज जी मारू। मंडल की सभी पदाधिकारीगण, कार्यकारिणीगण, सदस्यगण का पूर्ण सहयोग व श्रम रहा, विशेष श्रम रहा कन्या मंडल का। इस अवसर पर तेरापंथ सभा के, सहित अनेक संघीय संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे। मेले में डिजाइनर साडियां, सजावटी सामान, ज्वेलरी के स्टॉल लगाए, जिन पर महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। कन्या मंडल द्वारा गेम स्टाल एवं महिला मंडल से कैंसर का प्रचार एवं बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रदर्शनी का विशेष आकर्षण रहा। इस दौरान महिलाओं का उत्साह देखते ही बना। मेले में लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। आयोजन के दौरान प्रति 2 घंटे में लकी ड्रा भी रखा गया। महिलाओं को स्वावलंबी बनाने हेतु कुछ थाना निःशुल्क भी दिए गए। कार्यक्रम उत्साह और जोश के साथ सकुशल दो दिवसीय श्री उत्सव मेला संपन्न हुआ। ‘श्री उत्सव’ में महिलाओं ने लगभग 25 स्टाल लगाईं। कार्यक्रम में 500 से अधिक लोगों की उपस्थिति रही।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स