Jain Terapanth News Official Website

निःशुल्क त्वचा, मधुमेह एवं रक्तचाप शिविर का आयोजन : राजाजीनगर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

दिनांक 12 जनवरी, 2025 को तेरापंथ युवक परिषद, राजाजीनगर द्वारा संचालित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर श्रीरामपुरम एवं मेवाड़ जैन सेवा संस्था के संयुक्त तत्वावधान में पैलेस ग्राउंड प्रिंसेस श्राइन में आयोजित मेवाड़ उत्सव 2025 के उपलक्ष में निःशुल्क त्वचा सम्बन्धित रोग, मधुमेह एवं रक्तचाप जांच का आयोजन किया गया। त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील कुमार द्वारा फंगल इन्फेक्शन, एलर्जी, बालों का झड़ना आदि अन्य रोगों की चिकित्सीय सलाह प्रदान की गई। लगभग तीन घण्टे तक चले इस शिविर में कुल 87 सदस्य लाभान्वित हुए।
एटीडीसी स्टाफ दीपा एवं श्यामला शिस्टर द्वारा ग्लूकोमीटर के माध्यम से मधुमेह एवं रक्तचाप परीक्षण भी किया गया। जिसमें लगभग 92 सदस्य लाभान्वित हुए। परिषद परिवार द्वारा सदस्यों से वार्तालाप करते हुए एटीडीसी श्रीरामपुरम द्वारा प्रदत्त विभिन्न सेवाओं से, डॉक्टरों की उपलब्धता एवं अन्य जानकारी साझा की गई।
इस अवसर पर तेयुप, राजाजीनगर से अध्यक्ष कमलेशजी चौरड़िया, राजेशजी देरासरिया, संजयजी मांडोत, जयंतिलालजी गांधी, ललितजी मुणोत, योगेशजी मेहता ने अपनी सेवाएं प्रदान की। एमजेएसएस टीम के समूर्ण सहयोग से शिविर सुव्यवस्थित आयोजित हुआ। तेयुप द्वारा मेवाड़ जैन सेवा संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स