Jain Terapanth News Official Website

उड़ान-एक कदम स्वावलंबन की ओर कार्यशाला का आयोजन : अहमदाबाद

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल, अहमदाबाद द्वारा ‘उड़ान (सुनहरा भविष्य) – एक कदम स्वावलंबन की ओर’ त्रैमासिक कार्यशाला के अंतर्गत मेहंदी प्रशिक्षण कार्यशाला के प्रथम चरण का आयोजन 8 दिवसीय कार्यशाला का दिनांक 2.1.2025-9.1.2025 तक कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र द्वारा किया गया। तत्पश्चात बहनों द्वारा सामूहिक प्रेरणा गीत का संगान किया गया। मंत्री बबीता भंसाली ने स्वागत वक्तव्य दिया एवं कार्यशाला के विषय का शुभारंभ किया। मेहंदी प्रशिक्षण स्पेशियलीस्ट रेणुजी डागा ने दिया। कार्यशाला का समापन करते हुए अध्यक्ष श्रीमती हेमलता परमार ने सभी का आभार व्यक्त किया। प्रशिक्षण लेने वाली बहनों को स्वावलंबी बनने के लिए प्रेरित किया।
इस कार्यशाला में संयोजिका प्रचार-प्रसार मंत्री श्वेता लुनिया, संगठन मंत्री रेखा धुप्या एवं ऊषा कोठारी का विशेष श्रम रहा। कार्यशाला में अच्छी संख्या में सदस्यों की उपस्थिति रही। बहनों ने कहा हम स्वावलंबी बनना चाहते हैं इसलिए हमने मेहंदी सिखी है। भविष्य में भी ऐसी उपयोगी कार्यशाला का आयोजन करे।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स