Jain Terapanth News Official Website

ज्ञानशाला ज्ञानार्थी परीक्षा-2024 का आयोजन : बालोतरा

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

बालोतरा के न्यू तेरापंथ भवन में तेरापंथी महासभा और राष्ट्रीय ज्ञानशाला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में शिशु संस्कार बोध परीक्षा का आयोजन मुनिश्री यशवंत कुमार जी, मुनि श्री मोक्ष कुमार जी ठाणा-2 के सान्निध्य में एवं शासनश्री सत्यप्रभा जी ठाणा-4 की पावन प्रेरणा से किया गया। मुख्य प्रशिक्षिका रानी बाफना ने बताया कि सर्वप्रथम मुनिश्री के द्वारा मंगल पाठ बच्चों को परीक्षा से पूर्व सुनाया गया।
राष्ट्रीय ज्ञानशाला प्रकोष्ठ के मारवाड़ आंचल के सह प्रभारी मनोज जी ओस्तवाल, तेरापंथ सभा के सहमंत्री प्रकाश जी वेद मेहता, संयोजक मोहन जी बाफना, उप-संयोजक संदीप जी रेहड, तेममं बालोतरा निवर्तमान अध्यक्ष अयोध्या देवी ओस्तवाल, ज्ञानशाला सदस्य पवन जी बालड, अभातेयुप के कार्यकारिणी सदस्य रोशन जी बागरेचा, शिशु संस्कार परीक्षा के केंद्र व्यवस्थापिका कविता जी सालेचा, पूर्व मुख्य प्रशिक्षक उर्मिला जी सालेचा, पूर्व शिशु संस्कार परीक्षा प्रभारी बेला जी नाहटा के साक्षी में पेपर खोले गए। राष्ट्रीय ज्ञानशाला प्रकोष्ठ मारवाड़ी आंचल के प्रभारी सुरेंद्र जी सालेचा ने ज्ञानार्थियों का निरीक्षण किया और बच्चों को शुभकामनाएं दी।
परीक्षा केंद्र व्यवस्थापिका कविता जी सालेचा ने बताया कि शिशु संस्कार भाग 1 से 50, भाग 2 से 42, भाग 3 से 17, भाग 4 से 22, भाग 5 से 22 और अन्य क्षेत्रों से 6 बच्चों ने परीक्षा मैं भाग लिया, कुल मिलाकर 159 बच्चों ने शिशु संस्कार भाग की परीक्षा दी। शिशु संस्कार परीक्षा के सह-प्रभारी नीतू जी श्रीश्रीमाल ने बताया कि मंत्र दीक्षा से 30 बच्चों ने एग्जाम दिया। कुल मिलाकर 189 बच्चों की परीक्षा लेने के लिए कुल 36 प्रशिक्षक ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
इस परीक्षा संबंधी व्यवस्था में ज्ञानशाला प्रशिक्षक केंद्र व्यवस्थापिका विमला जी संकलेचा, महिला मंडल अध्यक्ष निर्मला जी संकलेचा, अभातेममं मारवाड़ अंचल के प्रभारी मीना जी ओस्तवाल, जेटीएन प्रभारी निलेश जी सालेचा, कन्या मंडल संयोजिका मुस्कान ओस्तवाल, तेरापंथ सभा, तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ महिला मंडल, किशोर मंडल सहित सभी संस्थाओं ने सहयोग विशेष सहयोग प्रदान किया। अंत में सभी ज्ञानार्थियों को पारितोषिक देखकर सम्मानित किया गया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स