Jain Terapanth News Official Website

ज्ञानशाला वार्षिक परीक्षा का आयोजन : बरपेटा रोड

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

दिनांक 12.01.2024 बरपेटा रोड ज्ञानशाला में ज्ञानशाला ज्ञानार्थी परीक्षा-2024 तेरापंथ भवन, बरपेटा रोड में सानन्द संपन्न हुई। परीक्षा के प्रश्न-पत्र ज्ञानशाला मुख्य प्रशिक्षिका श्रीमती ममता बांठिया, स्थानीय सभा के अध्यक्ष श्री सुबाहु कुमार डागा, संगरक्षक श्री रेवतमलजी बैंगानी, उपासक श्री अनिल जी बैंगानी, ज्ञानशाला वरिष्ठ प्रशिक्षिका कमला देवी भंसाली आदि के द्वारा खोले गए। परीक्षा नमस्कार महामंत्र उच्चारण एवं उपासक जी द्वारा मंगल पाठ श्रवण के साथ शुरू हुई।
बरपेटा रोड से कुल 15 ज्ञानार्थियों ने परीक्षा दी। (जिसमें से दो ज्ञानार्थियों ने अन्य क्षेत्र से दी )। बच्चों में अच्छा उत्साह दिखाई दिया एवं सभी को आगामी वर्ष के लिए शुभकामना।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स