Jain Terapanth News Official Website

ज्ञानार्थी परीक्षा-2024 का आयोजन : सिकंदराबाद

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ महासभा, ज्ञानशाला प्रकोष्ठ के निर्देशन में एवं श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा, सिकंदराबाद के तत्वावधान में ज्ञानशाला ज्ञानार्थी परीक्षा-2024 का 12 जनवरी को पूर्ण नैतिकता के साथ सुव्यवस्थित रूप से सफलतापूर्वक आयोजन हुआ। पूरे देश भर में और विदेशी केन्द्रों में भी एक साथ, एक समय में संचालित की जाने वाली इस वार्षिक परीक्षा में हैदराबाद में कुल 8 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए। सिकंदराबाद तेरापंथी सभा के पूर्व अध्यक्ष श्री बाबूलाल जी बैद, ज्ञानशाला विभाग संयोजक वीरेंद्र जी घोषल, क्षेत्रीय संयोजक संगीता गोलछा, केंद्र परीक्षा व्यवस्थापक सरिता नखत, सह-संयोजक जूली बैद, मुख्य प्रशिक्षक पुष्पा जी बरड़िया, परामर्शक अंजू जी बैद, क्षेत्रीय सह-संयोजक सुरभि सिंघी, तेममं संरक्षिका विमलेश जी सिंघी आदि पदाधिकारियों की उपस्थिति में डी.वी. कॉलोनी तेरापंथ भवन में प्रश्न पत्र खोले गए। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा, सिकंदराबाद के अध्यक्ष श्री सुशील जी संचेती, ज्ञानशाला की आंचलिक संयोजक सीमा दस्साणी, तेममं संरक्षिका सम्पत जी सिंघी, क्षेत्रीय सह संयोजक उषा सुराणा व अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में हिमायत नगर सभा भवन में प्रश्न पत्रों का अनावरण हुआ। बोलाराम केंद्र में सभा के प्रतिनिधि अनिल जी कातरेला आदि सुजाता संचेती, मोनिका भंसाली, बोलारम की प्रशिक्षिकाएं और हाई टेक सिटी केंद्र में परीक्षा सह-व्यवस्थापक सुमन जी सेठिया व तेममं कन्या प्रभारी शीतल जी कोठारी, क्षेत्रीय सह-संयोजक यशोदा कोठारी उपस्थित रहे।
मारेडपल्ली परीक्षा केंद्र में क्षेत्रीय सह संयोजक अरुणा भंडारी व टीम, क्वाडीगुडा परीक्षा केंद्र में तेममं संरक्षिका मंजू दुगड़ उपस्थित रहे। कविता व शीला जी की टीम ने मौखिक परीक्षाएं लीं। सभी परीक्षा केन्द्रों में सभा के प्रतिनिधियों और कार्यसमिति सदस्यों व तेरापंथ महिला मंडल के प्रतिनिधियों की साक्षी में परीक्षकों द्वारा प्रश्न पत्र खोले गए। परीक्षा केंद्रों में तेलंगाना क्षेत्र से इन वार्षिक मौखिक परीक्षाओं में 260 ज्ञानार्थियों ने सहभागिता दर्ज कराई। परीक्षा लेने में और व्यवस्था में 95 प्रशिक्षिकाओं का सहयोग रहा। सभी ज्ञानार्थियों और प्रशिक्षिकाओं ने वर्ष भर भरपूर मेहनत की है। मूल्यांकन के इस अवसर पर पदाधिकारियों ने सभी के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं। परीक्षा केंद्रों में तेममं सदस्यों और किशोर मंडल व कन्या मंडल की टीम ने व्यवस्था बनाए रखने में सुंदर सहयोग दिया।
ज्ञानशाला का नया शैक्षणिक वर्ष-2025 आरंभ हो चुका है। सभी अभिभावकों से अनुरोध है कि ज्ञानशाला की उम्र (4-14) के बालक-बालिकाओं को ज्ञानशाला जैसे महनीय उपक्रम से अवश्य जोड़ें।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स