Jain Terapanth News Official Website

ज्ञानार्थी परीक्षा का आयोजन : पर्वत पाटिया

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

12 जनवरी, 2025 रविवार को ज्ञानशाला में ज्ञानार्थी के परीक्षा के पेपर सभा मंत्री श्री प्रदीप जी गंग, उपाध्यक्ष संजय जी बोहरा, संगठन मंत्री पवन जी बुच्चा, कार्यकारिणी सदस्य चंद्र प्रकाश जी परमार, कमलेश जी चावत और युवक परिषद के अध्यक्ष ज्ञानशाला के संयोजक रवि जी मालू, मुख्य प्रशिक्षिका खुशबू जी पींचा, महिला मंडल अध्यक्ष डॉ. रंजना कोठारी तथा सभी प्रशिक्षिकाओं व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में पेपर खोले गए। तेरापंथी सभा की और से मंत्री प्रदीप जी ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित की। परिक्षा शुरू होने से पहले उपासक श्री चंद्र प्रकाश जी ने नमस्कार महामंत्र और मंगल पाठ बच्चों को सुनाया।
परीक्षा में बच्चों की संख्या कुछ इस प्रकार थी-भाग 1 के कुल 25 ज्ञानार्थी ने परीक्षा दी। भाग 2 के कुल 22 ज्ञानार्थी ने परीक्षा दी, भाग 3 के कुल 11 ज्ञानार्थी में परीक्षा दी, भाग 4 के कुल 8 ज्ञानार्थी ने परीक्षा दी, भाग 5 के कल 8 ज्ञानार्थी परीक्षा दी, कुल परीक्षा देने वाले बच्चे 74 रहे। परीक्षा में 19 प्रशिक्षिकाओं की उपस्थित रही। सभी बच्चों ने बहुत ही अच्छे से परीक्षा दी।

 

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स