Jain Terapanth News Official Website

ज्ञानशाला परीक्षा का आयोजन : डीसा

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

ज्ञानशाला, डीसा में केंद्र द्वारा निर्दिष्ट ज्ञानशाला के बच्चों की परीक्षा बहुत ही शांत वातावरण में उत्साहपूर्वक शुरू हुई। जिसमें क्षेत्रीय सह-संयोजक श्रीमती संगीता जी बोरदिया, व्यवस्थापक श्री राकेश जी बोरदिया, संयोजक श्रीमती सुधा जी बाफना, मुख्य प्रशिक्षिका श्रीमती संगीता जी बाफना, सह-प्रशिक्षिका श्रीमती नीलम जी बोरदिया, श्रीमती कंचन देवी बोरदिया, श्रीमती निर्मला जी बोरदिया सभी की उपस्थिति रही।
व्यवस्थापक तथा सभा उपाध्यक्ष श्री राकेश जी बोरदिया द्वारा 1.45 को पेपर खोले गए तथा भाग 1 में 3, भाग 2 में 1, भाग 3 में 2 और भाग 4 में 4 बच्चों ने परीक्षा दी। कंचन देवी बोरदीया तथा ज्ञानशाला व्यवस्थापक श्री राकेश जी बोरदिया ने मंगलपाठ सुनाया और बच्चों को अग्रिम बधाई दी। ज्ञानशाला की सभी प्रशिक्षिकाओं ने बच्चों से प्यार से प्रश्न उत्तर किए और बच्चों ने उत्साहपूर्वक व्यवस्थित उत्तर दिए।

oplus_32

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स