Jain Terapanth News Official Website

भिक्षु दर्शन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन : वापी

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अभातेयुप के तत्वावधान में साध्वी श्री राकेश कुमारी जी आदि ठाणा-4 के पावन सान्निध्य मे दिनांक 11.01.2025 शनिवार प्रातः 09ः00 बजे भिक्षु दर्शन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता साध्वी श्री राकेश कुमारी जी ने महामना आचार्य श्री भिक्षु के जीवन दर्शन, सिद्धांत एवं चारित्र पर श्रावक समाज को पावन उद्बोधन दिया एवं उनकी शंकाओं का समाधान भी दिया। शुरुआत में भिक्षु के जीवन दर्शन पर श्रावकों के समक्ष संक्षिप्त में उद्बोधन दिया एवं साध्वीश्री जी ने अपने मधुर कंठ द्वारा सुन्दर गीतिका का संगान किया।
साध्वी श्री राकेश कुमारी जी एवं सहव्रती साध्वीश्री जी ने मर्यादा पत्र का वाचन किया। उपस्थित श्रावक समाज ने श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया। इस कार्यक्रम में अभातेयुप मीडिया सलाहकार श्री संजय भंडारी की गरिमामयी उपस्थिति रही एवं स्वागत वक्तव्य के साथ-साथ उन्होंने महामना आचार्य श्री भिक्षु के जीवन दर्शन पर संक्षिप्त विवरण दिया।
अभातेयुप सदस्य एवं तेयुप वापी अध्यक्ष श्री मुकेश वागरेचा ने साध्वीश्री जी एवं श्रावक समाज का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में वापी से भूतपूर्व महासभा प्रतिनिधि सदस्य श्री रमेश कोठारी, वापी तेरापंथी सभा अध्यक्ष श्री झंवर गुलगुलिया एवं तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम अध्यक्षा श्रीमती वीणा बोथरा की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम में श्रावक समाज की अच्छी संख्या में उपस्थिति रही।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स