Jain Terapanth News Official Website

उड़ान-‘एक कदम स्वावलंबन की ओर’ कार्यशाला का आयोजन : पूर्वांचल कोलकाता

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार पूर्वांचल कोलकाता महिला मंडल के तत्वावधान में दिनांक 10.1.25 को दोपहर 2 बजे उड़ान सुनहरा भविष्य के तहत ‘एक कदम स्वावलंबन की ओर’ कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ पूर्वांचल महिला मंडल की संरक्षिका श्रीमती जतन जी बैंगानी द्वारा नमस्कार महामंत्र से किया गया।
कार्यसमिति की बहनों ने प्ररेणा गीत का संगान किया। श्रीमती मधु बरमेचा ने क्रोशिया से अनेक चीजें बनानी सिखाई तथा क्रोशिया चलाने कि विधि बताई। संरक्षिका श्रीमती जतन जी बैंगानी द्वारा दुपट्टा उढ़ाकर मधु जी का सम्मान किया गया। कार्यशाला में 47 बहनों ने भाग लिया तथा सभी बहनों ने इस कार्य की सराहना की। लेक टाउन गोष्ठी की संयोजिका श्रीमती राजूल सिंघी ने सबका स्वागत व आभार व्यक्त किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स