Jain Terapanth News Official Website

समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत संस्कारशाला का आयोजन : राजराजेश्वरी नगर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार राजराजेश्वरी नगर महिला मंडल द्वारा ’समृद्ध राष्ट्र योजना’ के अंतर्गत संस्कारशाला का समापन दिवस 09.01.25 को बिडदी के सरकारी स्कूल में किया गया।
इस समापन दिवस पर स्कूल के हैड मास्टर ने मंडल के प्रति आभार व्यक्त किया और आगे भी कभी ऐसे प्रोजेक्ट होने पर स्कूल में करने की अनुमति प्रदान की। महिला मंडल की और से स्कूल में सीसीटीवी कैमरा लगवाएं गए। जिसके लिए उन्होंने मंडल के प्रति शुभकामना प्रेषित कर धन्यवाद ज्ञापन किया। स्कूल के बच्चों ने जय जिनेंद्र बोलकर मंडल की बहनों का अभिवादन किया। बच्चों ने जो बहनों द्वारा क्लासेस ली गई उनको अपने जीवन में उतरने की बात बताई। अध्यक्ष सुमन जी पटावरी ने बच्चों को अपने भावी भविष्य की शुभकामना दी। इस समापन दिवस पर आर.आर. नगर महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती सुमन जी पटवारी, उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू जी बोथरा, मधु जी कटारिया, मंत्री पदमा महेर, प्रचार-प्रसार मंत्री श्रीमती पूनम जी दक, कार्यकर्ता श्रीमती सीमा दक एवं सहयोगी सुश्री काजल जैन की उपस्थिति रही।

 

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स