Jain Terapanth News Official Website

अभिनव सामायिक का आयोजन : दादर (मुंबई)

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

शासनश्री साध्वी श्री विद्यावतीजी ‘द्वितीय’ ठाणा-5 के सान्निध्य में अखिल भारतीय लेरापंथ युवक परिषद द्वारा निर्देशित अभिनय सामायिक का आयोजन स्थानीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा आयोजित किया गया। नूतन वर्ष के प्रथम माह के प्रथम रविवार को आयोजित इस उपक्रम में साध्वी श्री प्रियंवदाजी ने त्रिपदी वंदना एवं जपयोग का प्रयोग करवाया। साध्वीश्री रिद्धियशाजी ने प्रेक्षाध्यान का प्रयोग करवाया।
स्वाध्याय योग में साध्वी श्री विद्यावतीजी ने समझाते हुए नमस्कार महामंत्र का अर्थ एवं विवेचन किया तथा नमस्कार महामंत्र की प्रतिदिन माला फेरने हेतु आह्वान भी किया। साथ ही साथ सुरीले गीत का भी सामूहिक संगान किया गया। साध्वी श्री प्रेरणाश्रीजी एवं साध्वी श्री मृदुयशाजी ने अभिनय सामायिक में संभागी बनने हेतु प्रेरित किया। त्रिगुप्ति साधना एवं परमेष्ठी वंदना के साथ अभिनव सामायिक का प्रयोग संपन्न हुआ। दादर तेरापंथ भवन में कुल 57 सामायिक हुई।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स