Jain Terapanth News Official Website

टीपीएफ संगरूर यूनिट का शपथ ग्रहण एवं कनेक्ट एंड कोलेबोरेट समारोह का आयोजन : सुनाम

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

जैसा कि हर शुभ काम बड़ों के आशीर्वाद से शुरू किया जाता है, वैसे ही संगरूर की टीपीएफ यूनिट, अध्यक्ष श्री अंकुर जिंदल जी के नेतृत्व में कार्यक्रम को संगरूर में ना रखकर सुनाम में रखा ताकि यह कार्यक्रम साध्वी श्री कनक श्री (ठाणा-4) और साध्वी श्री प्रतिभा श्री जी (ठाणा-4) के सान्निध्य में उनके आशीर्वाद से संपन्न हो सके।
टीपीएफ नॉर्थ जोन के अध्यक्ष श्री राजेश कुमार जैन अपनी टीम के साथ पंजाब संगठन यात्रा के दौरान कनेक्ट एंड कोलेबोरेट कार्यक्रम के तहत सुनाम पहुँचे। कार्यक्रम का आयोजन शासनश्री साध्वीश्री कनकश्री जी और साध्वीश्री प्रतिभा श्री जी के सान्निध्य में हुआ। श्री राजेश कुमार जैन ने टीपीएफ के SHINE आयाम पर प्रकाश डाला और ‘Involve You Matter’ के तहत सभी को जोड़ने का आह्वान किया।
कनेक्ट एंड कोलेबोरेट के नेटवर्किंग कार्यक्रम के दौरान शासनश्री साध्वीश्री कनकश्री जी और साध्वीश्री प्रतिभाश्री जी की प्रेरणा प्राप्त कर टीपीएफ संगरूर यूनिट का गठन हो गया। साध्वीश्री जी की प्रेरणा से नव निर्वाचित टीम के अध्यक्ष श्री अंकुर जिंदल, सचिव श्री नरेश जिंदल, कोषाध्यक्ष सुश्री रीचा सिंगला एवं कार्यकारी सदस्य श्रीमती कुसुम जैन, श्री रज्जत गर्ग और श्री धु्रव मित्तल ने शपथ ली।
श्री राजेश कुमार जैन जी ने नव निर्वाचित टीम में अपने शब्दों से एक नई ऊर्जा पैदा की और नॉर्थ जोन के सचिव श्री राहुल बोथरा ने मासिक कैलेंडर कार्यक्रम के बारे मे विस्तृत जानकारी दी। नॉर्थ जोन सहसचिव एवं नेटवर्किंग के राष्ट्रीय कोकन्वेनर श्री अनिल रांका ने नेटवर्किंग की महत्ता पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में नॉर्थ जोन टीपीएफ अध्यक्ष श्री राजेश कुमार जैन, श्री लोकेश जैन (नॉर्थ जोन टीपीएफ उपाध्यक्ष, चंडीगढ़), सचिव श्री राहुल बोथरा, सहसचिव श्री अनिल रांका, श्री अनुराग जी (पंचकूला शाखा अध्यक्ष), जैन भवन संगरूर अध्यक्ष श्री अमरनाथ जी, जैन भवन धुरी अध्यक्ष श्री भीम जैन, जैन भवन सुनाम अध्यक्ष श्री रामसरूप जी, पंजाब सभा के पूर्व अध्यक्ष श्री केवल कृष्ण जैन, श्री अरिहंत गोयल (अभातेयुप एग्जीक्यूटिव मेंबर) एवं हितेश जैन मौजूद थे।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स