Jain Terapanth News Official Website

अभिनव सामायिक का आयोजन : सरदारपुरा

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

दिनांक 5.1.2025, रविवार को अखिल भारतीय तेरापंथ युवा परिषद के तत्वावधान में तेयुप, सरदारपुरा द्वारा अभिनव सामायिक का आयोजन किया गया। समता की साधना के इस आध्यात्मिक उपक्रम का आयोजन साध्वीश्री प्रमोदश्री जी आदि ठाणा-5 के सान्निध्य में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों ने सामायिक की आराधना की।
अभिनव सामायिक का उद्देश्य-श्रावक को अपने शरीर, मन और आत्मा की स्तिथि का निरीक्षण करने श्रावक को आत्मशुद्धि की दिशा में साधना में एक नया दृष्टिकोण देना, श्रावक को अपने आंतरिक अस्तित्व में एक गहरी समझ, श्रावक को अपने जीवन में अनुशासन स्थापित करने में मदद करना, इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य श्रावकों को आत्मशुद्धि और आत्मनिरीक्षण की दिशा में प्रेरित करना था। मंत्री श्री देवी चंद तातेड़ ने सूचना दी कि कुल 25 श्रावक-श्राविकाओं ने अभिनव सामायिक की।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स