Jain Terapanth News Official Website

अभिनव सामायिक का आयोजन : लिलुआ

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अभातेयुप के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद, लिलुआ ने विश्व मैत्री का उत्सव अभिनव सामायिक का आयोजन स्थानीय तेरापंथ भवन, लिलुआ में किया। इस उत्सव में सकल जैन समाज ने 53 सामयिक कर एकता का परिचय दिया। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी आभातेयुप द्वारा साल के प्रथम रविवार दिनाक 05.01.25 को सामायिक का अभियान चलाया गया। उपासक श्री राकेश जी राखेचा ने सामायिक का संकल्प करवाया। उपासक श्री राकेश जी राखेचा ने कहा कि जैन धर्म में सामायिक को समता की साधना और आत्मा को निर्मल करने का महत्वपूर्ण उपक्रम माना जाता है। इस में व्यक्ति 48 मिनट के लिए सारे सांसारिक कार्यों का त्याग कर आध्यात्म साधना में लीन हो जाता है। अभिनव सामायिक के अंतर्गत उपासक श्री राकेश जी राखेचा ने ध्यान का प्रयोग और स्वाध्याय कराते हुए सामायिक की जानकारी दी और सामायिक का महत्व बताया।
इस आध्यात्मिक साधना में लिलुआ सभा से अध्यक्ष श्री अनिल जी जैन और उनकी टीम, महिला मंडल, लिलुआ की अध्यक्षा श्रीमती सुशीला देवी छाजेड़ और उनकी टीम, तेयुप लिलुआ के कई कार्यकारिणी सदस्य एवं सकल श्रावक समाज ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। अभिनव सामायिक संयोजक श्री मनोज जी बर्मन, श्री दीपक जी बागरेचा, श्रीमती अमिता जी हिरावत का श्रम सहराणीय रहा। अंत में आभार ज्ञापन लिलुआ सभा से सलाहकार श्री प्रदीप जी लुनिया, महिला मंडल से अध्यक्षा श्रीमती सुशीला देवी छाजेड़ और तेयुप, लिलुआ से कार्यकारिणी सदस्य श्री राहुल जी चोपड़ा ने किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स