Jain Terapanth News Official Website

त्रिदिवसीय ज्ञानशाला परीक्षा शिविर का आयोजन : गंगाशहर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा गंगाशहर द्वारा त्रिदिवसीय ज्ञानशाला ज्ञानार्थी शिविर का आयोजन मुनिश्री श्रेयांश कुमार जी, मुनिश्री सुमति कुमार जी के सान्निध्य में तेरापंथ भवन में किया गया। ज्ञानशाला प्रभारी चौतन्य रांका ने बताया कि आगामी 12 जनवरी, 2025 को होने वाले परीक्षा की विशेष तैयारी के लिए ज्ञानशाला शिविर का आयोजन दिनांक 01 से 03 जनवरी 2025 को किया गया, जिसमें 100 से अधिक ज्ञानार्थियों ने परीक्षा के लिए अपने आपको तैयार किया। परीक्षा को देखते हुए प्रशिक्षिकाओं द्वारा विशेष ध्यान दिया गया। शिविर में संयोजिका सुनीता पुगलिया, मुख्य प्रशिक्षिका प्रेम बोथरा, जय श्री भूरा, रक्षा बोथरा, कनक गोलछा, कुसुम पारख, शीतल नाहटा, सरिता आंचलिया, बुलबुल बुच्चा, श्रीया गुलगुलिया, सुनिता डोसी, शारदा छाजेड़, सुधा भूरा आदि प्रशिक्षिकाओं का श्रम नियोजित हुआ।
मुनिश्री श्रेयांश कुमार जी एवं मुनिश्री सुमति कुमार जी द्वारा ज्ञानार्थियों को उद्बोधन प्रदान किया गया। समापन सत्र में राजस्थान थली अंचल के सह संयोजक रतन लाल छलाणी ने ज्ञानार्थियों को संबोधित किया।
शिविर की व्यवस्थाओं में परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक देवेंद्र डागा, ज्ञानशाला सह-प्रभारी रजनीश गोलछा, संदीप रांका, किशोर मंडल संयोजक हिमांशु सिंघी ने इसमें विशेष योगदान दिया और सभी बच्चों ने इसमें उत्साह से भाग लिया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स