Jain Terapanth News Official Website

अभिनव सामायिक का आयोजन : कांदिवली

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद, कांदिवली द्वारा ‘अभिनव सामायिक फेस्टिवल’ का आयोजन तेरापंथ भवन, कांदिवली के प्रांगण में किया गया। वरिष्ठ प्रेक्षाध्यान प्रशिक्षक एवं उपासक पारसमल दुगड़ ने तन्मयता के साथ अभिनव सामायिक का संचालन किया। अभिनव सामायिक फेस्टिवल में कुल 16 सामायिक की गयी।
इस अवसर पर पारसमल दुगड़, रमेश बाफना, बाबुलाल दुगड़, भेरुलाल चपलोत, भंवरलाल चपलोत, मुकेश कुमठ, कान्तिलाल बाफना, भावेश चोरड़िया, विमल धाकड़, बिहारीलाल चोरड़िया, विनोद डागलिया, विनीत सिंघवी, कमलेश सिंघवी, कैलाश बाई उपस्थित रहे। तेरापंथ युवक परिषद, कांदिवली के अध्यक्ष राकेश सिंघवी ने सभी का बारम्बार साधुवाद किया एवं रमेश बाफना का अभिनंदन किया गया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स