Jain Terapanth News Official Website

श्री उत्सव-दो दिवसीय व्यापारिक प्रदर्शनी का आयोजन : गांधीनगर-बैंगलुरु

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

बैंगलुरु के वी.वी. पुरम स्थित महावीर धर्मशाला में तेरापंथ महिला मंडल, गांधीनगर-बैंगलुरु द्वारा 4 और 5 जनवरी, 2025 को आयोजित दो दिवसीय व्यापारिक प्रदर्शनी श्री उत्सव-‘एक कदम स्वावलंबन की ओर’ का भव्य और सफल आयोजन हुआ। इस आयोजन का उद्देश्य महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता, और उद्यमशीलता को बढ़ावा देना था।
इस आयोजन का उद्घाटन सा-मुद्रा फाउंडेशन की संस्थापक और सीईओ भारती सिंह ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में महिला सशक्तिकरण के महत्व पर जोर दिया और महिलाओं को अपने उद्यमों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। उनके विचारों ने उपस्थित महिलाओं में आत्मविश्वास का संचार किया।
अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की राष्ट्रीय परामर्शिका श्रीमती लता जैन, राष्ट्रीय कार्यकारी समिति सदस्य श्रीमती मधु कटारिया और पूर्व महामंत्री श्रीमती वीना बैद की उपस्थित रहीं। उनके विचारों एवं मार्गदर्शन और उपस्थिति ने प्रदर्शनी की गरिमा में वृद्धि की।
लगभग 100 स्टॉल की प्रदर्शनियों का भव्य रूप ‘श्री उत्सव’ व्यापारिक मेले में आयोजित किया गया था, जिसमें डायमंड ज्वेलरी, डिजाइनर कपड़े, साड़ियाँ, फुटवेयर, होम अप्लायंसेस, डेकोर प्रोडक्ट्स और अन्य कई श्रेणियों के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में जयपुर, कोलकाता, मैसूर टिप्पटूर हसन जैसे प्रमुख शहरों की महिला उद्यमियों ने भाग लिया और अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया। यह आयोजन महिला उद्यमियों को राष्ट्रीय मंच प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया, जहां वे अपने उत्पादों का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कर सकें और अपने उद्यमों को नई ऊँचाइयों तक ले जा सकें।
तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्ष रिजु डूंगरवाल ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि ‘श्री उत्सव’ का आयोजन विशेष रूप से महिलाओं के लघु उद्योगों और गृह उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिए किया गया है। यह आयोजन महिलाओं को एक ऐसा मंच प्रदान करता है जहाँ वे न केवल अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर सकती हैं, बल्कि व्यापारिक दृष्टि से नई संभावनाएँ भी तलाश सकती हैं। कार्यक्रम के दौरान तेरापंथ समाज और स्थानीय समुदाय की प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति रही। तेरापंथ सभा, गांधीनगर के अध्यक्ष श्री पारसमल भंसाली ने कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएँ दीं। इस आयोजन में मीडिया पार्टनर आदिश्वर इंडिया लिमिटेड ने विशेष योगदान दिया। साथ ही भोजन प्रायोजक श्रीमती तारादेवी चौनराज गोटावत (एम.सी. गोटावत इलेक्ट्रिकल्स, अरिहंत ज्वेलर्स, बैंगलुरु) और उपहार प्रायोजक पंच केशरी बडेरा ज्वेलर्स, बैंगलुरु का सहयोग उल्लेखनीय रहा।
संचालन करते हुए कार्यक्रम की संयोजिका बिंदु नाहर ने बताया कि यह आयोजन न केवल व्यापारिक दृष्टि से बल्कि महिलाओं के आत्मविश्वास और मानसिक सुदृढ़ता को बढ़ाने के लिए भी महत्वपूर्ण साबित हुआ है। इस प्रदर्शनी के माध्यम से महिलाओं को अपने व्यापारिक कौशल का प्रदर्शन करने और नए व्यावसायिक संपर्क स्थापित करने का सुनहरा अवसर मिला। महिला मंडल की गतिविधियों को प्रस्तुत करते हुए मंत्री ज्योति संचेती ने कहा कि 2025 की शुरुआत इस भव्य आयोजन के साथ हुई, जिसने महिलाओं को आर्थिक मजबूती की दिशा में प्रेरित किया। इस आयोजन के दौरान बने व्यापारिक संपर्क भविष्य में सकारात्मक परिणाम देंगे।
प्रदर्शनी में विभिन्न शहरों की महिला उद्यमियों ने हिस्सा लिया, जिसमें मुंबई, पुणे, जयपुर, कोलकाता और अन्य शहरों की उद्यमियों ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया। इससे महिला उद्यमियों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर व्यापार का नया मंच उपलब्ध हुआ। तेरापंथ महिला मंडल ने समाज की साधर्मिक बहनों के लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए छोटे उत्पादकों के लिए विशेष व्यवस्था की थी, ताकि वे अपने उत्पादों को उचित मंच पर प्रस्तुत कर सकें और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें। विमला देवी, रीना, चेतना, रूपल, सोनल बाफना परिवार (लवासरदारगढ़-राजाजीनगर, मंजूश्री मेडिकल्स), श्री किरणचंदजी प्रकाशचंदजी, बजरंगजी कुंडालिया, श्री सुवालालजी सुरेशचंदजी पुखराजजी, अमरचंदजी दक (चितांबा – केंगेरी), प्रकाशदीप फैब्रिक (धमली), श्रीमती झमकु देवी पारसमलजी छाजेड़ (सिरयारी), एल. विजय, संजय, अजय बाफना (कुचेरा), मालचंदजी प्रेमलता गिरिया (बिदासर), झब्बरमल, विक्रम, धीरज दुगड़ (राजलदेसर), कैलाशजी, अंकितजी, अक्षत छाजेड़ (अजमेर), माया केवल छाजेड़ (प्रब्तिभा मार्बल्स, बोरावर) और अन्य कई परिवारों और व्यापारियों ने इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग दिया।
तेरापंथ सभा के मंत्री विनोद जी छाजेड़, तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष विमल जी धारीवाल मंत्री राकेश जी चौरडिया तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के अध्यक्ष पुष्पराज जी चोपड़ा जितेंद्र जी अंचलीया, प्रकाश जी लोढा़, बजरंग जी जैन की उपस्थिति रही। तेरापंथ महिला मंडल की संयोजिका संगीता आंचलिया ने मुख्य अतिथि भारती सिंह का परिचय दिया। स्टॉल बुकिंग संयोजिका शांति सकलेचा एवं संतोष सोलंकी ने इस आयोजन ने महिलाओं को एकजुट किया और उन्हें अपने उत्पादों के माध्यम से आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन कर महिला सशक्तिकरण और उद्यमशीलता को बढ़ावा दिया जाएगा।
‘श्री उत्सव’ ने एक बार फिर साबित किया कि महिलाएँ जब संगठित होकर कार्य करती हैं, तो वे व्यापार और समाज दोनों में महत्वपूर्ण योगदान देती हैं। यह आयोजन महिला उद्यमशीलता और सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल के रूप में पहचान बढ़ा रहा है।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स