Jain Terapanth News Official Website

नववर्ष पर मंत्रोच्चारण व मंगलपाठ का आयोजन : भिवानी

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

साध्वीश्री संगीतश्री जी ने दिल्ली से भिवानी पदयात्रा के दौरान खरक स्थित श्री संजय गर्ग खरकिया के तेल मिल जय राधास्वामी ऑयल मिल में प्रवास किया। जहां प्रातः की मंगल बेला में लगभग एक घंटे तक मंगल मंत्रोच्चारण व मंगलपाठ का श्रवण कर उपस्थित जनता को उज्ज्वल भविष्य व स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में भिवानी खरक, रोहतक, बहादुरगढ़, देहली, शाहदरा व नोएडा सभाओं के पदाधिकारी व काफी भाई-बहिन उपस्थित थे। सभी त्यागी साध्वियों से आशीर्वाद पाकर अपने आपको सौभाग्यशाली महसूस कर रहे थे।
सर्वप्रथम साध्वीश्री जी ने मंगलभावना का विश्लेषण कर सभी के आभामण्डल को पवित्र किया व सुरक्षा चक्र का निर्माण किया। फिर विस्तार से आलौकिक व सिद्ध मंत्रों का उच्चारण किया। कार्यक्रम का सफल संचालन एडवोकेट सुरेन्द्र जैन ने किया। तेरापंथी सभा, भिवानी के अध्यक्ष सन्मति जैन, शाहदरा के अध्यक्ष सुशील सिपानी, ओसवाल समाज देहली के अध्यक्ष आनन्द जैन, अणुव्रत समिति के अध्यक्ष मनोज जैन, संजय गर्ग तथा तेरापंथ महिला मण्डल, नोएडा की अध्यक्ष सरोज सिपानी ने अपने विचारों द्वारा नववर्ष की शुभकामनाएं दी व तेरापंथ महिला मण्डल, भिवानी ने स्वागत गीत द्वारा साध्वियों व लोगों का नववर्ष पर स्वागत किया।
साध्वीश्री शान्तिप्रभा जी, साध्वीश्री कमलविभाजी, साध्वीश्री मुदिताश्री जी व साध्वीश्री कर्तव्यप्रभा जी ने भी मुक्तक व विचारों से अपनी शुभकामनायें प्रेषित की। कार्यक्रम में महेन्द्र, मनोज, सिद्धार्थ, लक्ष्मण, टेकचन्द, अनिल सिंगला, अनुज, बाबुराम, रमेश, सुभाष, देवराज, माणिकचन्द नाहटा, नवीन, देवीचन्द, बैजनाथ, नरेश, सुशील, सुरेन्द्र, आनन्द, सरोज, प्रेमलता, सीमा, संस्कृति, सारिका, सुदेश, गीता, रेणू, ज्योति, सुनीता, अनिता, दिव्यांश, सार्थक, सारांश उपस्थित थे।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स