Jain Terapanth News Official Website

रक्तदान शिविर का आयोजन : नवसारी

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव-रिदम के अंतर्गत तेरापंथ युवक परिषद, नवसारी द्वारा आयोजित भव्य कुमार प्रकाश जी काल्या के जन्मदिन के उपलक्ष में मानव सेवा रक्तदान शिविर का आयोजन वी.एस.जी. इंटरनेशनल स्कूल, नवसारी में किया गया। वी.एस.जी इन्टरनेशनल स्कूल और इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी ब्लड बैंक के सहयोग से कुल 28 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
इस कार्यक्रम में तेरापंथ सभा के सदस्य, तेयुप के पूर्व अध्यक्ष श्री विनोद जी चावत, श्री प्रकाश जी काल्या, अभातेयुप सदस्य श्री निलेश जी टेबा, संस्कारक श्री लक्ष्मीलालजी पोखरना, तेयुप मंत्री श्री महावीरजी मांडोत, उपाध्यक्ष-प्रथम श्री संजयजी मांडोत, उपाध्यक्ष-द्वितीय श्री अनिल जी मांडोत, सहमंत्री श्री अंकितजी मांडोत, सहमंत्री-द्वितीय श्री साजनजी चोपडा, तेयुप कार्यकारिणी सदस्य, तेयुप सदस्यों, तेरापंथ महिला मंडल सदस्या, किशोर मंडल के प्रभारी श्री रोनक मांडोत की उपस्थिति रही।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स