Jain Terapanth News Official Website

नववर्ष के उपलक्ष्य में महामांगलिक कार्यक्रम का आयोजन : रायपुर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

रायपुर स्थित श्री लाल गंगा पटवा भवन, टैगोर नगर में समणी निर्देशिका विपुलप्रज्ञा जी व समणी आदर्श प्रज्ञा जी के सान्निध्य में दिनांक 01.01.2025 अंग्रेजी नूतन वर्ष-2025 के उपलक्ष्य में श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, रायपुर द्वारा वृहद महामंगल पाठ जिसमें तीर्थकर स्तुति, गुरुस्तुति, बीजमंत्रों, प्राचीन छंदों व जैन-रक्षा कवच-जो इतने शक्तिशाली, प्रभावशाली हैं जिन्हें सुनने-पढ़ने से हमारी सारी विघ्न-बाधाएँ, संकटों का निवारण होता है और जीवन स्वस्थ, सुरक्षित व समृद्ध बनता है आधारित का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में रायपुर के अलावा छत्तीसगढ़ के विभिन्न अंचलों राजनांदगांव, दुर्ग, भिलाई, अम्बिकापुर, महेन्द्रगढ़ आदि व पश्चिम उड़िसा से पधारे श्रावक-श्राविकाओं की उपस्थिति रही। महामांगलिक में विशेष रूप से गौतम गोलछा, नवरतन डागा, मधुर बच्छावत, वीरेंद्र डागा, संजय सिंघी, रिशव जैन, अभय गोलछा, संजय जैन, कलश नाहर उपस्थित रहे।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स