Jain Terapanth News Official Website

सीपीएस के दीक्षांत समारोह का आयोजन : अमराईवाड़ी

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेयुप, अमराईवाड़ी-ओढव द्वारा आयोजित सप्त दिवसीय सीपीएस कार्यशाला के दीक्षांत समारोह का आयोजन अभातेयुप राष्ट्रीय उपाध्यक्ष-2 श्री जयेश मेहता की अध्यक्षता में 45 डिग्री बेंकेट होल, अमराईवाड़ी में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत तेयुप के साथियों द्वारा मंगलाचरण से की गई। श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन अभातेयुप उपाध्यक्ष श्री जयेशजी मेहता ने किया एवं पधारे हुए समस्त सीपीएस प्रतिभागी, श्रावक समाज का स्वागत किया। अभातेयुप द्वारा विशिष्ट आयाम सीपीएस के कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। तेयुप अमराईवाड़ी के अध्यक्ष मुकेश सिंघवी ने समस्त श्रावक समाज का स्वागत करते हुए तेयुप द्वारा हो रहे कार्यक्रमों की संक्षिप्त जानकारी दी। सीपीएस राष्ट्रीय प्रशिक्षक अखिलजी मारू ने पूरे कार्यक्रम का शेड्यूल बनाया। जयेशजी मेहता ने अलग-अलग ग्रुप के लीडरों को बुलाकर ग्रुप वाइज सभी प्रतिभागियों की अलग-अलग विषय पर स्पीच सुनी। सभी वक्ताओं का मनोबल बढ़ाया। तेयुप अमराईवाड़ी के कार्यों की सराहना की। सीपीएस राष्ट्रीय प्रशिक्षक अखिलजी मारू ने अपना शानदार वक्तव्य दिया एवं सभी प्रतिभागियों को आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी। शाखा प्रभारी कुलदीप जी नवलखा ने समस्त प्रतिभागियों को मोटिवेट किया एवं परिषद में हो रहे कार्याें की सराहना की। मुख्य अतिथि श्री नवरत्नजी चिप्पड ने अपना वक्तव्य देते हुए कहा कि अमराईवाड़ी सभा आपके हर कार्य में आपके साथ है, आप हर कार्य बेहतरीन करें हम तन, मन, धन से परिषद के प्रति समर्पित हैं।
सीपीएस के सभी सदस्यों ने अपनी ओर से बेहतरीन स्पीच देकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया। कुछ प्रतिभागी प्रथम बार ही स्टेज पर अपना वक्तव्य दे रहे थे। सभी ने अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के इस आयाम की सराहना की। सभी का कॉन्फिडेंस बढ़ा, स्टेज फियर काफी हद तक दूर हुआ।
कार्यक्रम के पश्चात सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिए गए। सभी प्रायोजक परिवारों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। तेयुप मंत्री सुनीलजी चिप्पड़ ने सभी अतिथियों का, प्रतिभागियों का, प्रयोजक परिवारों का, प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से व्यवस्था में सहयोग दे रहे सभी कार्यकर्ताओं का आभार ज्ञापन किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक आकाश जी शाह का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में हितेशजी चपलोत, राजेन्द्रजी बाफना, अशोकजी सिंघवी ने विशेष श्रम नियोजन किया। कार्यक्रम में दिनेश जी चंडालिया, निर्मलजी ओस्तवाल, सीपीएस ट्रेनर सुरभि शाह, शिवानीजी, एवं सभा, युवक परिषद, महिला मंडल के गणमान्य सदस्यों की उपस्थिति रही।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स